Gold Price Today : बुधवार को बाजारों में सोना और चांदी दोनों की कीमत में अचानक गिरावट दर्ज की गई है,Gold Price Today 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम पर 898 रुपए की गिरावट के साथ खुला। वहीं चांदी के भाव के बारे में बात किया जाए तो यह भी 2587 रुपए प्रति किलो की बड़ी गिरावट के साथ आई जिसने निवेशक और ग्राहक दोनों को चौंका दिया।
सोना और चांदी के ताज़ा भाव
इस गिरावट की होने के बाद 24 कैरेट का सोना बिना जीएसटी के 1 लाख 9971 रुपए प्रति 10 ग्राम पर हो गया। जबकि जीएसटी जोड़ने के बाद इसका दाम 113270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर होता है।
अगर चांदी की कीमत के बारे में बात की जाए तो बिना जीएसटी चांदी की कीमत 126713 रुपए प्रति किलो है और जीएसटी सहित 130514 रुपए प्रति किलो है।
हालिया रुझान
गौरतलब है कि सितंबर की शुरुआत से अब तक सोने के भाव में लगभग 7583 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़त देखी गई है लेकिन इसी अवधि में चांदी के दाम में करीब 9141 रुपए प्रति किलो की दाम की बढ़त मिली है। ऐसे में अचानक की यह गिरावट निवेश करने वाले लोगों को सतर्क कर रही है।
गिरावट के संभावित कारण
विशेषज्ञों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर की मजबूती, विकास दरों में बदलाव होने के कारण और मांग में कमी होने के कारण सोने और चांदी पर दबाव बढ़ा है। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल और अन्य धातु की कीमत में भी उतार-चढ़ाव आने से Gold Price प्रभावित हुआ है।

उपभोक्ताओं के लिए फायदे का मौका
सोने चांदी की कीमत में आई इस गिरावट को आम उपभोक्ता एक अच्छा अवसर के रूप में देख रहे हैं। त्योहार और शादी विवाह के सीजन में गहने खरीदने वाले लोगों के लिए यह सही समय है वही निवेश करने वाले लोगों के लिए यह सतर्क रहने का अवसर है।
विशेषज्ञों की राय
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि सोने चांदी की कीमत में उतर चढ़ाव होना तो एक सामान्य प्रक्रिया है जो की होते ही रहती है। निवेश करने वाले लोगों को जल्दबाजी में बड़े फैसले लेने से बसला चाहिए और दीर्घकालिक निवेश की रणनीति बनाए रखना चाहिए।