Indian Stock Market: बीते बाजार दिवस यानी शुक्रवार को शेयर बाजार के दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. जी हां शुक्रवार की सुबह Sensex ने 81,951 के लेवल पर खुले और दिन के आखिर तक ये 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 81,306 के लेवल पर बंद हुए. Nifty 50 ने शुक्रवार की सुबह 25,064 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आखिर तक ये 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,870 के लेवल पर बंद हुआ.
लेकिन इसी दौरान, इस सप्ताह BSE 200 इंडेक्स के 5 शेयरों में लगातार पांच ट्रेडिंग सेशन बढ़त दर्ज की गई. इस लिस्ट में कई जानी-मानी कंपनियों के शेयर भी शामिल है.
Astral Pipes Share News
अब आपको बताते हैं पहला स्टॉक Astral Pipes है. गौरतलब है कि पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में 11 फीसदी की तेज़ी देखी गई है. शुक्रवार को इस स्टॉक में 0.02 फीसदी की थोड़ी सी तेज़ी देखने को मिली थी और यह ₹1421 के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 Week High Level 2037 रुपये का है, तो वहीं स्टॉक का 52 Week Low Level ₹1232 है.
The Phoenix Mills Share News
अब बात आती है अगले स्टॉक की तो लिस्ट में अगला नाम फीनिक्स मिल्स का आता है. जी हां इसने भी पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में 10℅ की तेज़ी दिखाई है. हालांकि शुक्रवार को इस शेयर में 0.09℅ की मामूली गिरावट देखने को मिली थी और यह ₹1574 की कीमत पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल ₹1968 का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल ₹1338 रुपये है.
Bharti Hexacom Share News
चलिए अगले स्टॉक की बात करें तो यह भारती हेक्सकॉम का आता है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में 9℅ की तेज़ी देखी गई है. बीते करोबारी दिन शुक्रवार को इस स्टॉक में 3.53℅ की जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी और यह ₹1865 की कीमत पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 Week High Level ₹2052 का है, तो वहीं शेयर का 52 Week Low Level ₹1114 है.
Godrej Consumer Share News
आखिरी स्टॉक का नाम गोदरेज कंज्यूमर है. गोदरेज पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में 6℅ की तेज़ी देखी गई है. शुक्रवार को इस स्टॉक में 0.77℅ की मामूली तेजी देखने को मिली थी और यह ₹1257 रुपये की कीमत पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 1541 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 979 रुपये है.