तेज़ी से बढ़ती गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है.राजस्थान के फलोदी में शनिवार को पारा 50 डिग्री तक पहुँच गया.भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक साल 2019 के बाद सबसे ज्यादा तापमान इसी साल दर्ज किया गया है.वहीँ मेक्सिको में गर्मी के कारण बंदरों की दुर्लभ प्रजाति दम तोड़ रही है
रेड अलर्ट जारी राजस्थान,गुजरात,पंजाब,हरियाणा,चंडीगढ़,दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक की आशंका जताई गयी है.एक्सपर्ट्स के मुताबिक मई के अंत तक देश के कई राज्यों में गर्मी के कारण स्थिति और भी ज्यादा ख़राब हो सकती है.
ठंडे इलाकों में भी हालात नासाज़ गर्मी का ये कहर सिर्फ देश के उत्तरी राज्यों में ही नहीं बल्कि ठन्डे क्षेत्रों में भी है.रविवार को शिमला में पारा 30.6 डिग्री तक पहुँच गया.ये इस सीजन का सबसे गर्म दिन था.वहीँ पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में पारा 40.5 डिग्री,अरुणांचल प्रदेश के ईटानगर में 40.5 डिग्री और असम के सिल्चर में 50 डिग्री दर्ज किया गया है. गुवाहाटी में पारा 40.1 डिग्री पर पहुँच गया. गुवाहाटी में साल 1960 के बाद पहली बार ये स्थिति बनी है.
पेड़ों से गिरकर मर रहे हैं बन्दर बढ़ता वैश्विक तापमान न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में त्रासदी ला रहा है.इसका असर ऐसा है कि मेक्सिको में बंदरों की एक प्रजाति(Howler Monkey)तेजी से मौत के मुँह में समा रही है.गर्मी के कारण बीते दिनों मैक्सिको में लगभग 147 बन्दर पेड़ से गिर कर मर गए
image source-Washington Post