Room Heater for Baby in winter: ठंड के मौसम में छोटे बच्चों को ठंड से बचने के लिए कमरे में हीटर का इस्तेमाल करना एक आम बात हो गया है। लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स के मुताबिक बच्चों के कमरों में हीटर का ज्यादा उपयोग करना बच्चों की सेहत पर बुरा असर डाल सकती है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य हेतु हीटर के इस्तेमाल की सही जानकारी और सावधानी जानना बहुत जरूरी हो जाता है।

हीटर से रूम की हवा क्यों हो जाती है रूखी सी?
डॉक्टर के अनुसार लंबे समय तक कमरे में हीटर चलाए रखना कमरे की नमी को कम करता है। सुखी हवा बच्चों की नाजुक से त्वचा पर असर डालती है जिससे बच्चों के स्क्रीन में ड्राइनेस, होंठ फटने और आंखों में जलन होने जैसी समस्याएं होने लगती है। छोटे बच्चों में खास तौर पर नवजात शिशु में यह परेशानी ज्यादा जल्दी देखने को मिलती है क्योंकि उनकी त्वचा नाजुक होती है।
ये भी पढ़ें: Winter Joint Pain: सर्दियों में घुटने–कमर दर्द क्यों बढ़ता है? उपाय जानें
बच्चों की सांस पर पड़ सकता है असर
एक्सपर्ट्स के अनुसार बंद कमरे में बच्चों के लिए हीटर अगर आप चलाते हैं तो कमरे में ऑक्सीजन का लेवल कम हो सकता है। इससे छोटे-छोटे बच्चों को सांस लेने में परेशानी होने लगती है जिससे खांसी की दिक्कत हो जाती है। अस्थमा या साथ संबंधित दिक्कत वाले बच्चों के लिए यह और भी गंभीर समस्या बन सकती है इसलिए हीटर का इस्तेमाल सोच समझकर ही करें।
तापमान में बदलाव से बढ़ता है बीमारियों का खतरा
कमरे में हीटर लगाने से कमरा तो गर्म हो जाता है लेकिन जब बच्चे कमरे से बाहर जाते हैं तो ठंडी हवा जब बच्चों को महसूस होती है तो उनके शरीर के तापमान में बुरा असर पड़ता है। डॉक्टर का कहना है कि बच्चों के लिए रूम हीटर कल लगातार इस्तेमाल करते रहना खतरनाक होता है इससे सर्दी जुकाम या फिर वायरल बुखार जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है।
Heater से क्या खतरा हो सकता है?
दरअसल हीटर से जुड़ा सबसे बड़ा खतरा बच्चों की सुरक्षा का होता है क्योंकि हीटर की सतह बहुत गर्म होती है जिससे बच्चों के छूने पर जलने की भी आशंका होती है। इसके अलावा बिस्तर, कंबल या पर्दे के पास हीटर लगाने पर आग लगाने का भी खतरा होता है।
बच्चे के लिए हीटर इस्तेमाल करते समय क्या रखें ध्यान
एक्सपर्ट्स की सलाह के अनुसार बच्चों के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल आपको सीमित समय तक ही करना चाहिए। कमरे में थोड़ी खुली हवा रखें जिससे कमरे में थोड़ी बहुत नमी बनी रहे। सोते समय हीटर बंद करके या फिर हीटर को बहुत कम तापमान पर चला कर सोना ही सुरक्षित माना जाता है।
Room Heater बेशक बच्चों और बड़ों को सर्दियों में ठंड से राहत जरूर देता है लेकिन बिना सावधानी से हीटर का इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है इसलिए हीटर का इस्तेमाल सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी बातों को समझ कर करना चाहिए।
