Site icon SHABD SANCHI

सतना में महिला सीएमओं एंव बीजेपी पदाधिकारी के बीच तीखी नोक-झोक, कह डाली इस तरह की बात, वीडियों वायरल

सतना। एमपी में अधिकारियों एवं राजनैतिक लोगो के बीच विवाद के मामले सामने आते रहे है। एक मामला बुधवार को सतना जिले से सामने आ रहा है। जिसमें सीएमओं एवं बीजेपी के पदाधिकारी के बीच तीखी नोक-झोक स्पष्ट देखी जा रही है। जानकारी के तहत यह वायरल वीडियों सतना जिले के कोठी नगर परिषद क्षेत्र का है। महाकुंभ के यात्रियों के लिए कोठी नगर परिषद क्षेत्र के चित्रकूट मार्ग में शिविर बनाया गया था। यहां महाकुंभ के यात्रियों के लिए चाय नश्ता की व्यवस्था की गई थी। शिविर में बैठी सीएमओं पूजा द्विवेदी एवं बीजेपी के मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी बातों ही बातों में आपस में ही भिड़ गए।
सीएमओं ने लगाए आरोप
सीएमओं पूजा द्विवेदी ने बीजेपी नेता अजय द्विवेदी पर आरोप लगाए है कि उनके साथ नेताजी ने अभ्रद भाषा का उपयोग करते हुए कई बाद उनके तरफ हाथापाई करने की कोशिश किए है। उन्होने बताया कि महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए रास्ते में यह शिविर कोठी नगर परिषद क्षेत्र में लगा है। यहां प्रदेश शासन की मंत्री प्रतिमा बागरी के आने की सूचना भी प्राप्त हुई थी। वे शिविर में बैठी हुई थी। इसी बीच नेताजी पहुचे और उन पर बेवजह भड़क गए, हांलाकि कोई भी पक्ष ने इस घटना को लेकर थाना में इसकी कोई शिकायत दर्ज नही करवाएं है।

Exit mobile version