छिदवाड़ा। बच्चों के लिए मां सुरक्षा कवच के रूप में जानी जाती है, लेकिन एक कलयुगी मां ने आवेश में आकर लाडो बिटिया पर तवा से ऐसा ताबड़तोड़ प्रहार किया कि मासूम के प्राण प्रखेरू उड़ गए। महिला यही तक नही रूकी और उसने अपनी बड़ी बेटी को फिनायल पिलाने के बाद खुद भी फिनायल पी लिया। मां-बेटी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना एमपी के छिदवाड़ा से सामने आ रही है।
पति घर पहुचा तब खुला राज
जानकारी के तहत लालबाग निवासी 32 वर्षीय निशा साहू और उसकी 10 साल की बेटी अम्रता एवं ढ़ाई साल की बेटी नम्रता घर के अंदर बेहोष पड़ी थी। निशा का पति सुमित जब काम करके घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। वह अपने साला और पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोलकर अंदर पहुचा और तीनों को अस्पताल ले गया। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद ढ़ाई साल की नम्रता को मृत घोषित कर दिया, जबकि निशा और उसकी बड़ी बेटी अम्रता का ईलाज चल रहा है। बहरहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।