Rewa News: पिता के चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी, हादसे में बेटी के मांग का मिट गया सिंदूर

Heart breaking accident on Mauganj bypass

रीवा. पिता की मौत के आंसू आंखों से सूखे भी नहीं थे कि पत्नी पर एक और दुख का पहाड़ टूट पड़ा। ससुर के अंतिम संस्कार से घर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हृदयविदारक हादसा मऊगंज बायपास पर हुआ।

गढ़ थाना क्षेत्र के लौरी का रमेश कुशवाहा 38 वर्ष जबलपुर में रहकर काम करता था। दो दिन पहले ससुर की मौत होने पर रमेश ससुराल मऊगंज आया था। मंगलवार को यहां ससुर के अंतिम संस्कार के बाद वह बाइक से घर जा रहा था। जैसे ही वह मऊगंज बायपास पर पहुंचा तभी वहां से गुजरी तेज रफ्तार कार एमपी 05 जेडसी 2001 ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक बाइक सहित उछलकर दूर जा गिरा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही उसके ससुराल पहुंची तो परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।

ससुर के चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि काल ने उनके दामाद को निगल लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। कार बनारस से जबलपुर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *