Healthy Hair Tips: किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती में चार चांद उसके लंबे ,घने और चमकदार बाल ही लगाते हैं । जी हां ,बाल यदि खूबसूरत हों तो सुंदरता और ज्यादा बढ़ जाती है । इसीलिए हम सभी अपने त्वचा के साथ-साथ अपने बालों की भी देखरेख काफी अच्छे से करते हैं। आजकल बाजारों में बालों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए काफी सारे प्रोडक्ट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। परंतु यह सारे प्रोडक्ट्स बेहद ही हानिकारक होते हैं जो बालों की क्वालिटी को खराब कर देते हैं जिसकी वजह से बाल समय से पहले झड़ने और सफेद होने लगते हैं।
यदि आप भी इन सभी आर्टिफिशियल प्रोडक्ट्स से छुटकारा पाना चाहते हैं और अपनी लाइफ स्टाइल में हेयर केयर के नेचुरल प्रोडक्ट अपनाना चाहते हैं तो हम आज आपको बताने वाले हैं कि एलोवेरा और आंवला में से आपकी बालों के लिए कौन सा प्राकृतिक तत्व लाभकारी सिद्ध होगा? हम आपको आंवला और एलोवेरा के गुण और उनके इस्तेमाल से बालों पर होने वाले इफेक्ट के बारे में जानकारी देने वाले हैं
आइए जानते हैं आपके बालों के लिए आंवला ज्यादा बेहतर है या एलोवेरा?
एलोवेरा के फायदे: एलोवेरा का ठंडक देने वाला तत्व आपकी स्कैल्प के लिए काफी उपयोगी सिद्ध हो सकता है । इसका कूलिंग एलिमेंट स्कैल्प से अतिरिक्त तेल को हटाता है और स्कैल्प से डेंड्रफ की समस्या को भी दूर करता है । वही एलोवेरा में फैटी एसिड और अमीनो एसिड होते हैं जो बालों के पोरों को मजबूत और हेल्दी बनाते हैं । इसके अलावा एलोवेरा में मौजूद प्राकृतिक केमिकल बालों को झड़ने से भी रोकता है ।
आंवला के फायदे: बालों के लिए आंवला एक सुपर एलिमेंट की तरह काम करता है। आंवले का सेवन जहां बालों को मजबूत बनाता है वही आंवला को सर पर लगाने से भी आपकी स्कैल्प मजबूत बनती है। आंवला में विटामिन C, मिनरल और टेनिन होते हैं जो बालों को पोषण देते हैं । वही आंवला का रस रोजाना बालों पर लगाने से बाल काले और घने भी बनते हैं। साथ ही यदि आप आंवला का सेवन रोजाना करते हैं तो आपकी बॉडी में नेचुरल कॉलेजन बनता है जो बालों को टूटने से बचाता है।
आंवला और एलोवेरा का एक साथ प्रयोग
- यदि आप आंवला और एलोवेरा को एक साथ मिलकर मास्क बनाकर सर पर लगाते हैं तो बालों की क्वालिटी और ग्रोथ दोनों ही बेहतर होती है।
- इन दोनों का मिश्रण एक साथ सर पर लगाने से बालों के लिए एक प्राकृतिक मास्क तैयार होता है जो स्कैल्प के डैंड्रफ और रूखेपन को कम कर सकता है।