Site iconSite icon SHABD SANCHI

Health Updates: हेल्दी फूड खाने के बाद भी शरीर पतला है! कहीं आपको…

health-updateshealth-updates

health-updates

कुछ लोग सेहत का बहुत ध्यान रखते हैं और हेल्दी खाने के बाद भी शरीर पतला रहता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इनका बेसल मेटाबोलिक रेट यानि BMI ज्यादा होता है.

वजन बढ़ना काफी बड़ी समस्या है और इस बारे में बात होती रहती है. अब हर कोई इसका एक्सपर्ट बन गया है, सुबह टहलो, खाने में थोड़ा परहेज करो बहुत सी बाते ज्ञानी लोग बताते रहते हैं और हम जानते भी है. लेकिन इन सब चीजों के बीच एक चीज जो छूट जाती है, वो है वजन कैसे बढ़ाएं (How to gain Weight) अक्सर लोगों को शिकायत रहती है कि खूब खा रहे हैं, अच्छा खा रहे हैं, फिर भी वजन नहीं बढ़ रहा है. जब इतने सरे लोग वजन न बढ़ने से परेशान हैं तो इस बारे में बात तो होनी चाहिए। अगर आप भी उन लोगों में हैं, जो अच्छा खा रहे हैं हेल्दी खा रहे हैं, लेकिन वजन नहीं बढ़ रहा है. अंडरवेट हैं, तो ये खबर आपके लिए है. तो आइये जानते हैं एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं अच्छी डाइट लेने के बाद भी आखिर आपका वजन बढ़ क्यों नहीं रहा है?

इतना खाने के बाद भी वजन क्यों नहीं बढ़ रहा?

कुछ भी बीमारियां भी कारण हैं जैसे डायबिटीज।

Exit mobile version