Health department issued alert in the state including Rewa: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश सहित रीवा में भी अलर्ट जारी किया है। आज प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग को किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए कई निर्देश दिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक के दौरान प्रमुख सचिव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाएं, उपकरणों मानव संसाधन और एंबुलेंस सहित ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया है। बताया गया है कि प्रत्येक जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम एवं मोबाइल टीम का भी गठन किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टर अधिकारी व कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है और सभी को मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल भी किया जाएगा।