Site icon SHABD SANCHI

Health Benefits of Lotus Leaf Tea: यहां जानें इसे बनाने का सही तरीका

Health Benefits of Lotus Leaf Tea

Health Benefits of Lotus Leaf Tea

Health Benefits of Lotus Leaf Tea: अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं और हर दूसरे दिन चाय के अलग-अलग फ्लेवर ट्राई करना पसंद करते हैं तो ये खबर आपके जरूर पसंद आएगी । सुबह के फ्रेश स्टार्ट से लेकर दिन भर की थकान दूर करने के लिए लोग अकसर दूध वाली चाय, ब्लैक टी, ग्रीन टी, फूलों से बनी चाय जैसे टी के कई फ्लेवर ट्राई करते हैं। लेकिन एक चाय ऐसी भी है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।

Health Benefits of Lotus Leaf Tea

जी हां, इस चाय का नाम है लोटस लीफ टी। यह चाय खासतौर पर कमल के पत्तों से तैयार की जाती है। जिससे सेहत को कई गजब के फायदे मिलते हैं। इस चाय में मौजूद विटामिन बी1, विटामिन सी जैसे गुण इसे सेहत के लिए औषधि बनाते हैं। तो आइए जानते हैं कमल के पत्तों से बनी चाय पीने से सेहत को मिलते हैं क्या-क्या फायदे और क्या है इसे बनाने का सही तरीका।

लोटस लीफ टी पीने के फायदे

कमल के पत्ते की चाय बनाने की विधि –

Exit mobile version