Site icon SHABD SANCHI

Health Alert:अगर आप भी लेते है Pain killer, तो हो जाइए सावधान

Health Alert : अगर आप भी लगातार Pain killer का सेवन करते है तो ये खबर आपके लिए है . क्योंकि एक नए अध्ययन में ये दवा किया गया है कि Pain killer का अत्यधिक सेवन करना आपके लिए घातक हो सकता है .

यह भी पढ़े :India’s Services Activity Index Climbs to 58.5

क्या आप भी शरीर में हल्का दर्द होने पर तुरंत Pain killer ले लेते है ? अगर हाँ तो अब सावधान हो जाइए इससे आपकी सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंच सकता है . अब तक कई स्वास्थ्य विशेषज्ञ यह दावा कर चुके है कि ज्यादा Pain killer के सेवन से लीवर और किडनी जैसे अंगों के क्षति की समस्या हो सकती है .

इसके साथ ही वहीं एक हालिया अध्ययन में बताया गया है कि कुछ लोगों में पेनकिलर के कारण आंतरिक रक्तस्राव (Internal Bleeding) होने का जोखिम दो गुना तक बढ़ सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, बिना डॉक्टरी सलाह के आपको किसी भी तरह की दवा लेने से बचना चाहिए, इसके गंभीर स्वास्थ्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

आपको बता दे कि एक नए अध्ययन में पाया गया है कि जो लोग पहले से ही रक्त को पतला करने वाली दवाएं (Blood thinners) ले रहे हैं, उनमें पेनकिलर के कारण आंतरिक रक्तस्राव का खतरा अधिक हो सकता है। अगर आप बिना डॉक्टरी सलाह के बार-बार या लंबे समय तक इस तरह की दवाएं लेते रहते हैं तो अलर्ट हो जाइए।

हार्ट के मरीज बरते विशेष सावधानी

डॉक्टर कहते है कि ब्लड थिनर का सबसे ज्यादा उपयोग हार्ट के मरीज करते है , क्योकि इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी समस्याओं से बचाव किया जा सकता है .इसके अलावा NSAID दवाओं में भी रक्त को पतला करने वाले गुण होते हैं, ऐसे में इन दोनों के संयोजन के कारण आंत, मस्तिष्क, फेफड़े और मूत्राशय में अनियंत्रित रक्तस्राव का खतरा बढ़ सकता है। 

यह भी देखें :https://youtu.be/sXrmEljFhKo?si=FjcN-qFiSJL84wqR

Exit mobile version