Sidhi News: आरोपी को पकड़ने हेड कॉन्स्टेबल ने नदी में लगाई छलांग, फैक्चर हुआ पैर और नाबालिग को मिल गया मौका…

सीधी। अपहरण के एक नाबालिग आरोपी को पकड़ने के लिए हेड कॉन्स्टेबल जोश ही जोश में नदी में कूद पड़े। जिसका खामियाजा उन्हें पैर तुड़वाकर भुगतना पड़ा। दरअसल नदी में पानी नहीं था जिससे हेड कॉन्स्टेबल का पैर गड्ढे में फंस गया और फैक्चर वो हो गया। जिसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें जिला अस्पताल ले गए। यहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद SGMH रीवा रेफर कर दिया गया। इधर, मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी भाग निकला।

Also Read : रीवा में सरेराह फिल्मी स्टाइल में व्यवसाई को बदमाशों ने पीटा, कनपटी पर पिस्टल तानकर की लूटपाट

जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार रात सूखा नदी की है। थाना प्रभारी जमोड़ी विशाल शर्मा के मुताबिक 16 साल का नाबालिग 13 साल की लड़की को लेकर सूरत चला गया था। जिस पर लड़की के पिता ने नाबालिग के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस तीन महीने से आरोपी की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को पुलिस को जानकारी मिली कि नाबालिग सूखा नदी के पास आया है, जिसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंच गई। लेकिन पुलिस को देखते ही वह भाग निकला। पुलिस ने उसका पीछा कर लिया।

घायल हेड कॉन्स्टेबल मोतीलाल सिंह के मुताबिक, वो अपने साथियों के साथ सूखा नदी के किनारे वीआईपी मार्ग पर आरोपी का पीछा कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को चारों तरफ से घेर लिया। तभी उसने सूखा नदी में छलांग लगा दी, आनन-फानन में वो भी कूद गए, लेकिन ऊंचाई अधिक होने और नदी सूखी होने के कारण पैर फैक्चर हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *