MP News: मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे तीन युवकों ने तेज रफ्तार स्कूटर से द्वारकापुरी थाने के हेड कांस्टेबल दिनदयाल उर्फ डीडी शर्मा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेड कांस्टेबल को कई फीट तक घसीटते हुए ले जाया गया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट और एक पैर में फ्रैक्चर हो गया।
MP/ Indore News: इंदौर के फूटी कोठी चौराहे पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे तीन युवकों ने तेज रफ्तार स्कूटर से द्वारकापुरी थाने के हेड कांस्टेबल दिनदयाल उर्फ डीडी शर्मा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेड कांस्टेबल को कई फीट तक घसीटते हुए ले जाया गया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट और एक पैर में फ्रैक्चर हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई कर घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल पहुंचाया और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
चेकिंग अभियान के दौरान हुआ हादसा
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के निर्देश पर शहर में ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चल रहा था। सोमवार रात 10 बजे से फूटी कोठी चौराहे पर द्वारकापुरी थाने की टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान जोन-4 के डीसीपी आनंद कल्याडगी, एडीशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल और एसीपी अन्नपूर्णा शिवेन्द्र जोशी भी मौजूद थे।
आरोपियों ने की बदतमीजी, भागने की कोशिश
रात करीब 1 बजे तेज रफ्तार स्कूटर पर सवार तीन युवक—सात्विक (पुत्र नीतेश अग्रवाल, निवासी आराधना नगर), कार्तिक (पुत्र धर्मेन्द्र कुशवाह, निवासी हुजूरगंज) और सजल (पुत्र मुकेश शाह, निवासी शिक्षक नगर)—चेकिंग प्वाइंट से गुजरे। सिपाही नितेश बघेल ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपशब्द कहे और स्कूटर भगाने लगे। हेड कांस्टेबल शर्मा ने स्कूटर रोकने का प्रयास किया, तभी युवकों ने टक्कर मारकर उन्हें घसीटा। हादसे में शर्मा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक भी स्कूटर से गिर पड़े, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया।
पुलिसकर्मी आईसीयू में, आरोपी हिरासत में
घायल हेड कांस्टेबल को तुरंत पुलिस वाहन से यूनिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनकी स्कूटर जब्त कर ली। उनके खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव, हत्या का प्रयास, पुलिस पर हमला और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मंगलवार सुबह तक वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल में मौजूद रहे, और मामले की जांच जारी है।