Site icon SHABD SANCHI

Om prakash Chotala : 87 की उम्र में पास की थी 10वीं-12वीं परीक्षा, OP Chotala के ऊपर बन चुकी है ये फिल्म?

Om prakash Chotala : आज एक ऐसी शख्सियत, एक ऐसा नेता जिसका पूरा जीवन संघर्षों से भरा रहा, इस दुनिया को अलविदा कह गया। जी हां, मैं बात कर रहा हूं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की, जिन्होंने 89 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। इनेलो सुप्रीमो को सुबह 11.30 बजे अस्पताल लाया गया था, और करीब 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। चौटाला के निधन से हरियाणा और देश की राजनीति में शोक की लहर है। लेकिन जाने से पहले उन्होंने एक ऐसी मिसाल कायम की, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा।

प्रथम श्रेणी में पास की 12वीं की परीक्षा। Om prakash Chotala

कल्पना कीजिए, जब आपके आस-पास के लोग रिटायर होकर आराम कर रहे हों, आप 87 साल की उम्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास कर रहे हों। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने बिल्कुल यही किया। उन्होंने न सिर्फ परीक्षा पास की, बल्कि प्रथम श्रेणी में पास भी हुए। ‘सीखने की कोई उम्र नहीं होती’, उन्होंने इस कहावत को चरितार्थ कर दिया। उन्होंने लाखों लोगों को प्रेरित किया कि अगर आप ठान लें तो कुछ भी संभव है. अगर आप भी कुछ नया सीखना चाहते हैं? तो अभी भी देर नहीं हुई है. आज ही कोई नई किताब उठा लें या कोई नया कोर्स जॉइन कर लें।

अभिषेक बच्चन ने निभाया ओपी चोटाला का किरदार।

आपको बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला अपने आप में एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व थे, उनसे कई लोगों ने बहुत कुछ सीखा है और जो लोग उनके बारे में नहीं जानते हैं उन्हें भी उनसे बहुत कुछ सीखना चाहिए. आपको बता दें कि ओपी चोटाला की कहानी से प्रेरणा लेकर एक फिल्म भी बनाई गई है, जिसका नाम ‘दसवीं’ रखा गया. फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म में एक नेता की भूमिका निभाई है, जो भर्ती घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद तिहाड़ जेल में सजा काटते हुए कक्षा 10 की परीक्षा देता है, दसवीं में अभिषेक बच्चन और निमरत कौर ने मुख्य भूमिका निभाई है।

साल 2019 में पास की 10वीं की परीक्षा। Om prakash Chotala

ओम प्रकाश चौटाला ने 2019 में अपनी कक्षा 10 की परीक्षा दी थी, लेकिन वह अंग्रेजी का पेपर नहीं दे पाए थे।फिर भी वे पीछे नहीं हटे, उन्होंने साल 2021 में अंग्रेजी का पेपर दिया और 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी से पास की। ओम प्रकाश चौटाला के निधन से आज पूरा देश शोक में है। उन्होंने राजनीति में तो बहुत कुछ किया, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने जो किया, वह और भी खास था। उनकी कहानी हमेशा याद रखी जाएगी।

Read Also : http://OP Chotala Passes away : Haryana के पूर्व CM OM Prakash Chotala का 89 साल की उम्र में निधन!

Exit mobile version