लिव-इन-पार्टनर के साथ हैवनियत की हदें कर दी पार, हत्या के बाद सूटकेश में शव रखा, फिर ली सेल्फी

कानपुर। लिव-इन पार्टनर को उसके प्रेमी ने मौत की ऐसी सजा दिया कि हर किसी का दिल दहल गया। यह घटना उत्तर-प्रदेश के कानपुर से सामने आ रही हैं। आकांक्षा उर्फ माही 19 वर्ष निवासी सुजनीपुर की हत्या करके उसके शव को यमुना नदी में आरोपी ने बहा दिया था। हत्या का राज खुला तो हर कोई सहम गया। हत्या का आरोप उसके प्रेमी सूरज पर है। पुलिस माही की हत्या मामले में कार्रवाई कर रही है।

हत्या के बाद शव को रखा सूटकेस में

जानकारी के तहत आरोपी सूरज ने हत्या के बाद माही के शव को सूटकेस में भरकर उसके साथ सेल्फी ली और इसे व्हाट्सएप स्टेटस पर डाल दिया। इसके बाद अपने दोस्त की मदद से शव को बांदा ले जाकर यमुना नदी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से यह फोटो भी बरामद किया है।

शादी को लेकर हुआ था विवाद

हनुमंत विहार पुलिस के अनुसार आकांक्षा और सूरज के बीच शादी को लेकर लगातार विवाद हो रहा था। सूरज शादी से इनकार कर रहा था। उसे डर था कि आकांक्षा फोटो वायरल करने या झूठे मुकदमे में फसा देगी। घटना वाली रात दोनों के बीच कहासुनी हुई, और मामला मारपीट में बदल गया। सूरज ने उसे बुरी तरह पीटा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया।

घर चलाने के लिए रेस्टोरेंट में करती थी काम

मूलतः सुजनीपुर की रहने वाली आकांक्षा के पिता की मौत हो गई थी। वह घर चलाने के लिए रेस्टोरेंट में काम करती थी। वह हनुमंत विहार गल्ला मंडी के एक रेस्टोरेंट में काम कर रही थी। माही की मां ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई को बेटी का फोन आया था। उसके बाद से उसका कोई संपर्क नही हो पा रहा था। उन्होने गुमशुदगी दर्ज करवाई, लेकिन बेटी का कोई पता नही लगा। इसके बाद उन्होने 8 सिंतबर को हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत दर्ज करवाई और मामला जब बढ़ा तो माही के साथ हुई हैवानियत की पूरी कहानी सामने आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *