जमाना कितना भी मॉडर्न हो जाए और पैसे इंवेस्टमेंट की भले ही कई तरह की Policy आ जाएं Share Market, Mutual Funds जैसे विकल्प मिल जाएं लेकिन आज भी ज्यादातर लोग अपने पैसों का निवेश Fix Deposit में ही करते हैं. लोगों के मन में हमेशा सुरक्षा की दृष्टि से एफडी करने का ही दिमाग में आता है और लोग दूसरे इंवेस्टमेंट माध्यम में निवेश नहीं करते हैं. साथ में मिलने वाला रिटर्न भी पहले से ही फिक्स्ड होता है. अगर आप भी अपने पैसों को निवेश करने के लिए बैंक एफडी का ही सहारा लेते हैं, तो आपको अलग अलग बैंकों की एफडी की ब्याज दरों के बारे में जरूर पता होना चाहिए.
HDFC Bank New FD Rates
आज हम आपको देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में शुमार HDFC Bank की FD की नई Interest Rate के बारे में बताने वाले हैं. दरअसल, बीते वित्त वर्ष के आखिर में यानी 31 मार्च को HDFC बैंक की स्पेशल एडिशन FD बंद हो गई है, जिसमें Bank Customers को काफी अच्छी ब्याज दर पर रिटर्न दे रहा था.
अब कल से शुरू हुए नए वित्त वर्ष में बैंक ने अपनी एफडी की नई ब्याज दरें लागू की हैं. HDFC बैंक हमेशा ही अपने ग्राहकों को काफी आकर्षक ब्याज दरों पर एफडी ऑफर करता है. गौरतलब है बीते वर्ष में HDFC बैंक में सामान्य नागरिकों को 3 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है. तो वहीं वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) को 3.5 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है.
HDFC बैंक एफडी ब्याज दरें
HDFC Bank में यदि आप 7 दिन के लिए निवेश करते हैं, तो आपको 3℅ की ब्याज के साथ रिटर्न मिलेगा. वहीं 1 साल के निवेश पर FD में 6℅ की दर से रिटर्न मिलेगा. और अगर आप 15 महीने से 18 महीने तक की एफडी में निवेश करते हैं तो आपको 7.10 प्रतिशत की दर से रिटर्न ऑफर करता है. बात करें 5 से 10 साल तक की अवधि वाली एफडी की, तो इसमें आप निवेश करके 7 प्रतिशत की दर से रिटर्न पा सकते हैं. सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्याज दरें 0.50 प्रतिशत अधिक हैं.
FD Selection कैसे करें
जब भी आप निवेश करने वाले हों तो उससे पहले आपको कई बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करनी होगी लेकिन सिर्फ ब्याज दरों के भरोसे पर नहीं रहना है आपको बैंक की हिस्ट्री भी देखनी होगी और जब भी आप FD के लिए बैंक का चुनाव करें तो हमेशा किसी बड़े बैंक का ही चुनाव करें भले ही उसमें ब्याज दरें थोड़ी कम हों.