Site icon SHABD SANCHI

पेट में एसिड होना अच्छी बात है, फायदे जान सिर चकरा जाएगा

Digestive system

Digestive system

हम सबके पेट में एसिड होता है. और हम इससे अपना विलन समझते हैं. लेकिन अगर हम कहें कि एसिड बढ़िया चीज है तो आपको लगेगा की हम कुछ भी बोल रहे हैं. लेकिन सही बात है गुरु पेट का एसिड बहुत सारे कीटाणुओं, जैसे बैक्टेरिया और वायरस, को ख़त्म कर शरीर की रक्षा करता है.

पेट में एसिड होता है ये तो हम सबको पता है. पर क्या पेट में होने वाली एसिड की अहमियत पता है? एसिड को अक्सर लोग दुश्मन समझते हैं. पेट में होने वाली जलन जिससे लोग एसिडिटी बोलते हैं. उसका सारा दोष इसी एसिड पर मढ़ दिया जाता है. लेकिन अगर आपके पेट में एसिड नहीं होगा तो खाना कैसे पचेगा। न ही आपका शरीर कोई पोषक तत्व सोख पाएगा। हो सकता है जो रोजाना पेट की समस्या आपको महसूस हो रही हो उसकी मुख्य वजह पेट में कम एसिड का बनाना हो. पेट में कम एसिड बनाने से क्या समस्या होती है ये बताते हैं इससे पहले ये जान लीजिए पेट में एसिड का होना क्यों जरुरी है.

क्यों जरुरी हैं पेट में एसिड का होना?

एक्सपर्ट्स क्या कहते है?

पेट में एसिड की कमी से क्या दिक्कत हो सकती है?

लक्षण

इलाज

Exit mobile version