Trains में कितनी सीटें होती हैं बुक! जानिए पूरी डिटेल्स! आंकड़ा जान उड़ जाएंगे होश?

Pitripaksha Special Train

Indian Railway News: भारत देश में ट्रेन का सफर हर वर्ग के लोगों की पहली पसंद है. चाहे वह गांव के किसान हों या शहर के व्यापारी और नौकरीपेशा कर्मचारी तक, सभी के लिए ट्रेन सबसे सुविधाजनक और किफायती साधन है. यही कारण है कि रोजाना करोड़ों यात्री रेलवे पर निर्भर रहते हैं और सुविधाजनक सफर करते हैं.

रोजाना लाखों की बुकिंग

सफर करते वक़्त अक्सर लोगों के जेहन में यह सवाल आता है कि आखिर एक ट्रेन में कितनी सीटें होती हैं और उनमें से कितनी सीटों पर रिजर्वेशन मिलता है. साथ ही, किस क्लास और किस बोगी में कितनी सीटें उपलब्ध होती हैं, चलिए जानते हैं विस्तार से….

अलग अलग क्लास के होते हैं कोटे

सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि इंडियन रेलवे रोजाना करीब 2.3 करोड़ यात्रियों को यात्रा कराता है. इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों को समायोजित करने के लिए रेलवे ने कोचों का अलग-अलग क्लास और कोटा बनाया है. कुछ कोच रिजर्व होते हैं जैसे AC और Sleeper, वहीं कुछ कोच अनारक्षित रहते हैं जैसे जनरल डिब्बा..

एक ट्रेन में होता है इतनी सीटों में रिजर्वेशन

रिपोर्ट्स के अनुसार, आमतौर पर एक ट्रेन में 1000 से 1100 तक सीटों पर रिजर्वेशन होता है. यदि किसी ट्रेन में कोच की संख्या अधिक है, तो यह आंकड़ा 1500 से 2000 तक भी पहुंच सकता है. यानी हर ट्रेन की क्षमता उसके कोचों की संख्या पर निर्भर करती है.

1st और 2nd AC में??

चलिए अब आपको बताते हैं कि अगर किसी ट्रेन में 2 First AC, 2 Second AC, 4 Third AC, 6 Sleeper और 2 Chair Car हों, तो First AC में लगभग 24 सीट प्रति कोच के हिसाब से 48 यात्री सफर कर सकते हैं. वहीं Second AC में लगभग 54 सीट प्रति कोच होती हैं यानी कुल 108 यात्री यात्रा कर सकते हैं.

Third AC और Sleeper में

Third AC (3A) कोच में लगभग 72 सीट होती हैं. चार Third AC कोच में 288 यात्री रिजर्व टिकट पर यात्रा कर सकते हैं. वहीं Sleeper क्लास में भी लगभग 72 बर्थ होती हैं, और छह कोच मिलाकर 432 यात्री आराम से बुकिंग लेकर यात्रा कर सकते हैं.

एक PNR पर कितने लोग यात्रा कर सकते हैं?

एक PNR पर अधिकतम 6 यात्री टिकट बुक कर सकते हैं. अगर एक यात्री की सीट कन्फर्म है और बाकी वेटिंग में हैं, तब भी पूरा समूह यात्रा कर सकता है. इसके साथ ही रेलवे ने वेटिंग टिकट की सीमा भी तय की है ताकि भीड़ न बढ़े. रेलवे हर बर्थ, हर कोटा और हर यात्री की सुविधा का ध्यान रखता है. अगर यात्री समय पर टिकट बुक करते हैं और सही कोटा चुनते हैं, तो उनका सफर न सिर्फ आसान होगा बल्कि उन्हें सीट की कन्फर्मेशन भी जल्दी मिल जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *