Site icon SHABD SANCHI

India में बढ़ा Paranormal Tourism का Craze | Haunted Places Of India | पैरानॉर्मल पर्यटन

Haunted Places Of India

Haunted Places Of India

Paranormal Tourism: भारत में टूरिज्म सबसे बड़ा सर्विस सेक्टर है. देश की जीडीपी में इसका 6% से भी ज्यादा का योगदान है. देश के कुल रोज़गार में 8% से ज्यादा का योगदान है. भारत में टूरिज्म का सिलसिला पिछले कुछ समय से काफी बढ़ा है. देश में कई डेस्टिनेशन ऐसे भी हैं. जहां करोड़ों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं. अब देश में पैरानॉर्मल टूरिज्म भी काफी बढ़ रहा है. क्या होता है पैरानॉर्मल टूरिज्म. क्यों भारत में बढ़ता जा रहा है पैरानॉर्मल टूरिज्म का क्रेज. क्या है इसके पीछे का कारण. चलिए आपके बताते हैं इसके बारे में.

Rupahali Yaadein | Madhubala Death Anniversary | मधुबाला पुण्यतिथि

पैरानॉर्मल शब्द का इस्तेमाल असमान्य चीजों के लिए किया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी पैरानॉर्मल टूरिज्म का नाम सुना है. अगर नहीं, तो चलिए आपको बताते हैं. दरअसल पैरानॉर्मल टूरिज्म का मतलब होता है डरावनी जगहों पर घूमना. ऐसी जगह जहां डरावनी घटनाएं हुईं हो. या कुछ असामान्य सी घटना हुई हो. इन जगहों पर जाने के लिए लोगों के मन में खूब रोमांच पैदा होता है. लोग इन भूतिया जगहों के बारे में जानने के लिए यहां जाते हैं.

Exit mobile version