Site icon SHABD SANCHI

खत्म हुआ झंझट, SBI से मिलेगा झट से लोन और फट से काम शुरू

एमएसएमई की प्रगति को अगले पांच वर्षों में बैंक की ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी के साथ जोड़कर देखा गया

एसबीआई ( SBI ) यानि भारतीय स्टेट बैंक ने MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) को राहत दी है। बैंक ने खासतौर से तैयार ‘एसएमई डिजिटल बिजनेस लोन’ की शुरु किया है। बैंक द्वारा इस स्कीम को लॉन्च किया गया है। स्कीम के तहत मात्र 45 मिनट में ही आपका लोन अप्रूव कर लिया जाएगा। साथ ही बैंक ने यह दावा किया है कि इसके तहत लोन अप्रूव करने में भी आसानी होगी।

प्रक्रिया केवल 45 मिनट में पूरी

गौरतलब हो की एसबीआई बैंक के मुताबिक एमएसएमई की प्रगति को ध्यान में रखा गया है। जिससे अगले पांच साल में बैंक की ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी को भी देखा गया है। सबसे बड़ी खासियत एसएमई डिजीटल बिजनेस लोन को तेजी स्वीकृत करना है। इस पूरे लोन सैंक्शन की प्रक्रिया केवल 45 मिनट में पूरी कर दी जाती है।

लोन की जटिल प्रक्रिया को आसान बनाया

खास बात यह है की इसमें लोन की जटिल प्रक्रिया को आसान बनाया गया है।  साथ ही मानवीय हस्ताक्षेप भी न के बराबर है। अच्छी उन्नत टेक्नोलॉजी और एपीआई को मजबूत करके बैंक ने इकोसिस्टम इस्तेमाल किया है। जिससे कर्ज देने की पूरी प्रक्रिया को व्यवस्थित किया गया है।

10 सेकंड के भीतर मंजूरी मिल जाती है

आईटीआर, जीएसटी रिटर्न और बैंक स्टेटमेंट जैसे स्रोतों से प्रामाणिक डेटा फुटप्रिंट ये सभी लोन अप्रूवल के लिए जरूरी होते है। इन सभी प्रपत्रों का प्रमाणिक डेटा फुटप्रिंट होने से प्रक्रिया सरल हो गई है। सभी विवरण जमा होने के बाद 10 सेकंड के भीतर मंजूरी मिल जाती है। साथ ही पारंपरिक क्रेडिट अंडरराइटिंग और लंबी मूल्यांकन प्रक्रियाओं की जरूरत खत्‍म हो गई है।

Exit mobile version