Hassan Nawaz Play T20 : हसन नवाज़ को मिला न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टी20 में जगह 

Hassan Nawaz Play T20 : पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड (New Zealand vs Pakistan) के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार जीत हासिल की। युवा बल्लेबाज हसन नवाज ने 45 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाकर टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज पाकिस्तानी शतक बनाया। उनके इस प्रदर्शन से टीम को एकतरफा जीत मिली। नवाज को बाबर आजम की जगह टीम में शामिल किया गया है।

हसन नवाज़ ने इसी सीरीज से किया डेब्यू

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में एकतरफा जीत हासिल कर ली है। टीम के लिए युवा बल्लेबाज हसन नवाज (Hassan Nawaz) ने तूफानी शतक लगाया। सलामी बल्लेबाज नवाज ने इसी सीरीज में डेब्यू किया। तीसरे मैच में 22 साल के बल्लेबाज ने 45 गेंदों पर नाबाद 105 रन ठोक दिए। उनकी पारी में 10 चौके के साथ ही 7 छक्के शामिल थे। उन्होंने 44 गेंदों पर शतक पूरा किया। यह टी20 इंटरनेशनल में किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है।

फ़ाइल फोटो : पाकिस्तानी बल्लेबाज़ हसन नवाज़

दो मैच में हसन नवाज हुए थे डक | Hassan Nawaz Play T20

हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी सीरीज में अपना टी20 डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में वह खाता खोले बिना आउट हुए। करियर के दूसरे मैच में भी उनके बल्ले से कोई रन नहीं निकला। लगातार दो मैच में डक होने के बाद तीसरे में उन्होंने तूफानी शतक लगा दिया। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में कश्मीर प्रीमियर लीग खेली जाती है। हसन उसमें मीरपुर रॉयल्स की टीम के लिए खेल चुके हैं। 2022 में हुए टूर्नामेंट में वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

बाबर की जगह Hassan Nawaz बने टीम का हिस्सा

नवाज हसन को बाबर आजम की जगह पाकिस्तान की टी20 टीम में शामिल किया गया है। वह बाबर की जगह ही सलामी बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं। नवाज दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो अपनी आक्रामक शैली और तेजी से रन बनाने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 8 में नवाज ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेला था। पीएसएल सीजन 10 में पाकिस्तानी बल्लेबाज को क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने चुना है।

घरेलू क्रिकेट में हसन का साधारण रिकॉर्ड | hasan nawaz T20 pakistan

हसन नवाज का पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड कोई खास नहीं है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11 मैचों में 29 की औसत से उन्होंने 587 रन बनाए हैं। लिस्ट ए में 5 मैच खेलने के बाद वह 120 रन बना सके हैं। इसमें एक भी फिफ्टी नहीं है। टी20 में भी इस मैच से पहले उन्होंने 23 मुकाबलों में 492 रन बनाए थे। इसमें दो फिफ्टी शामिल थी।

Also Read : IPL Match Fees: आईपीएल में खिलाड़ियों को हर मैच के कितने पैसे मिलते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *