Haji Mastan Daughter Haseen Rape Allegation: मुंबई के कुख्यात डॉन हाजी मस्तान की कथित बेटी हसीन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया कि 1996 में 12 साल की उम्र में उनकी जबरन शादी उनके मामा के बेटे नसीर हुसैन से कराई गई, जिसने उनके साथ रेप किया, मारपीट की और गर्भवती होने पर बच्चे की हत्या कर दी। (Haji Mastan Daughter Haseen Rape Allegation) हसीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। (Haseen Letter PM Modi Amit Shah) उन्होंने कहा, “अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो अपराधी खुले आम घूमेंगे। मेरे पिता की संपत्ति हड़पने के लिए ये सब किया गया।” (Haseen Justice Demand Property Grab) हसीन 2013 से कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं, लेकिन आर्थिक तंगी और धमकियों से आगे नहीं बढ़ पाईं।
हसीन का दावा: 12 साल की उम्र में जबरन शादी, रेप और उत्पीड़न
हसीन ने बताया कि उनके पिता हाजी मस्तान की मौत के बाद मामा की मौत हो चुकी थी। मामी और उनका बेटा नसीर हुसैन उनके बंगले में रहते थे। नसीर पहले 8 शादियां कर चुका था। हसीन उसे राखी बांधती थीं। (1996 में 12 साल की उम्र में नसीर ने संपत्ति हड़पने के लिए जबरन शादी की। शादी के बाद रेप, मारपीट और मानसिक उत्पीड़न किया। 13 साल की उम्र में गर्भवती हुईं, तो मारपीट से बच्चे की मौत हो गई। हसीन ने कहा, “पुलिस को मेरी उम्र पता थी, फिर भी मदद नहीं की। मुझे बाल सुधार गृह भेजने की कोशिश की गई।”
संपत्ति हड़पने की साजिश
हसीन का आरोप है कि सब कुछ पिता की संपत्ति के लिए हुआ। (Haji Mastan Property Dispute) नसीर और सास ने संपत्ति हड़प ली। हसीन ने कहा, “अगर मैं हाजी मस्तान की बेटी न होती तो ये सब नहीं होता। आरोपियों को सिर्फ पैसा दिखा।” 2010 में तलाक के बाद मानसिक तनाव से आत्महत्या की कोशिश की।
PM मोदी-अमित शाह को चिट्ठी:
हसीन ने मोदी-शाह को चिट्ठी लिखी, “मेरे साथ रेप हुआ, बच्चे की हत्या हुई, सड़क पर मरने छोड़ा गया। अगर आप हस्तक्षेप करें तो कोई दबा नहीं पाएगा। कानून इतना सख्त बनाओ कि अपराधी डरें।” उन्होंने पिता के नाम को बदनाम न करने की बात कही, “पिता ने लोगों की मदद की, दुआएं मिलीं। मुझे उनकी बेटी होने पर गर्व है।”
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
