Site icon SHABD SANCHI

Mastermind of Pahalgam Attack:पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड ‘हाशिम मूसा’

Hashim Musa Mastermind of Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमके में शामिल इस्लामिक आतंकियों की पहचान हो चुकी है और इन्हे सेना खोजकर जहन्नुम में भेजने की तैयारी कर रही है. इस बीच जांच एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है. इंटेलिजेंस के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के मास्टरमाइंड (Mastermind of Pahalgam Attack) का पता चल गया है. इंतेजिलेन्स का कहना है कि हाशिम मूसा (Hashim Musa) नामक आतंकी ही इस आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है.

पहलगाम हमले के बाद 4 आतंकियों की एक तस्वीर सामने आई थी. इस तवीर में इन चार आतंकियों में दाईं तरफ खड़ा आतंकी ही हाशिम मूसा है.

कौन है हाशिम मूसा

Who Is Hashim Musa Hindi News: इंटेलिजेंस के अनुसार पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा पाकिस्तान का पूर्व SSG कमांडर है. वह लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के लिए काम करता है. लश्कर ने ही उसे जम्मू कश्मीर भेजा था ताकि वह सुरक्षाबलों और गैर मुस्लिमों पर ऐसे आतंकी हमलों को अंजाम दे सके. मूसा ने ही गांदरबल के गगनगीर में अक्टूबर 2024 में आतंकी हमले को अंजाम दिया था. इस हमले में कई मजदूर और डॉक्टर की जान गई थी. इस हमने में 2 आर्मी जवान शहीद हुए थे और दो पोर्टर्स की जान चली गई थी.

पहलगाम आतंकी हमले के आतंकियों के नाम

पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल, 2025) में शामिल आतंकियों की पहचान सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई है। जांच के आधार पर निम्नलिखित आतंकियों के नाम सामने आए हैं:

  1. आसिफ फौजी
  2. सुलेमान शाह
  3. अबू तल्हा
  4. अशीम मूसा

ये चारों आतंकी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF), जो लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी संगठन है, के सदस्य माने जा रहे हैं। इनके अलावा, हमले का दूसरा मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद (लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ) बताया गया है, जो पाकिस्तान में मौजूद है। कुछ स्रोतों के अनुसार, दो अन्य आतंकियों, आदिल गुरी और आसिफ शेख, का भी नाम सामने आया है, जिनमें आदिल स्थानीय और आसिफ पाकिस्तानी मूल का हो सकता है। कुल मिलाकर, हमले में 5 से 7 आतंकियों के शामिल होने की बात कही गई है, जिनमें से कुछ ने मूसा, यूनुस, और आसिफ जैसे कोड नामों का इस्तेमाल किया।

Exit mobile version