Haryana News:दशहरे के दिन हरियाणा के कैथल में बड़ा हादसा, नहर में गिरी कार; एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

Haryana News:यह हादसा हरियाणा के कैथल में हुआ है. यहां एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस के साथ बचाव टीम पहुंची है. नहर में रेस्क्यू कार्य जारी है.

यह भी पढ़े : Dussehra 2024 : नोएडा के इस गांव में रावण की होती है पूजा, दूर दराज से आए लोगों को होती है मनोकामना पूर्ण

आपको बता दे कि हरियाणा के कैथल में दशहरे के दिन बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इस हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में तीन बच्चें और चार महिलाएं शामिल हैं. हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे अस्पताल ले जाया गया है.

मौके पर मौजूद राहगीरों ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं. एक व्यक्ति अभी लापता है. उसकी तलाश नहर में की जा रही है. हादसा सुबह 9 बजे के करीब हुआ है. मृतक परिवार डीग गांव का रहने वाला था.

क्या बोले डीएसपी?

गौरतलब है कि डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि कार से एक परिवार हरियाणा के कैथल में बाबा लदाना के मेले में शामिल होने जा रहे थे. इसी बीच, कार मुंदरी के पास नहर में गिर गई. सूचना पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम की ओर से बचाव कार्य जारी है. पुलिस ने इस घटना की सूचना मृतकों के परिजन को भेज दी है. ऑल्टो कार को नहर से बाहर निकालने की कवायद जारी है.

पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी. कार में कोई तकनीकी खामी थी या ड्राइवर ने खुद गलत गाड़ी चलाई, इसका पता लगाया जाएगा. सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. राहगीरों से भी जानकारी ली गई है. पुलिस आशंका जता रही है कि कार में सवार सभी लोगों की डूबने से मौत हुई है. हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.

यह भी देखें :https://youtu.be/DJ0GsQvyL7o?si=IYvoDlr9x9ymJjbO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *