Site icon SHABD SANCHI

Haryana Election Result : कांग्रेस ने EVM की बैटरी पर उठाया सवाल, ’20 सीटों पर घपला’

Haryana Election Result : हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही कांग्रेस ने मतगणना में घपला होने का आरोप लगाया। वहीं अब कांग्रेस ने ईवीएम की बैटरी को लेकर सवाल उठा दिया है। जिसमें कांग्रेस ने हरियाणा की 20 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती में गड़बड़ी होने की बात कही है। पार्टी ने चुनाव आयोग को 20 सीटों की सूची भेजी है, जिसमें गड़बड़ी होने की शिकायत की है।

कांग्रेस ने कहा – 20 सीटों पर घपला (Haryana Election Result )

शुक्रवार को कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में EVM की बैटरी खराब होने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुनाव परिणाम में 20 सीटों पर गड़बड़ी होने की बात कही। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को 20 सीटों की सूची भेजी है, जिसमें चुनाव में मतगणना के दौरान उम्मीदवारों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को लेकर लिखित और मौखिक शिकायतें की हैं। उम्मीद है कि आयोग इस मुद्दे का संज्ञान लेगा और उचित निर्देश देगा।

कांग्रेस ने ईवीएम की बैटरी पर उठाया सवाल

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ANI से जानकारी साझा करते हुए कहा, “हमने चुनाव आयोग को 20 सीटों की सूची भेजी है, जिसके बारे में हमारे उम्मीदवारों ने 99 प्रतिशत बैटरी चार्ज होने की लिखित और मौखिक शिकायतें की हैं। यह मुद्दा मतगणना के दिन उठाया गया था, यह एक अजीब संयोग है कि जिन मशीनों में 99 प्रतिशत बैटरी चार्ज दिखाई गई, वे वही मशीनें थीं, जिन पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। 60-70 प्रतिशत बैटरी चार्ज वाली मशीनें वे थीं, जिन पर कांग्रेस जीती। ऐसा क्यों हुआ?”

चुनाव आयोग शिकायतों का संज्ञान ले – कांग्रेस (Haryana Election Result)

इस संबंध में कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी ने भी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म X पर लिखा था, “9 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव आयोग को शिकायतों से भरा ज्ञापन सौंपा था। इसे आगे बढ़ाते हुए आज हमने हरियाणा के 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया में गंभीर और स्पष्ट अनियमितताओं को उजागर करते हुए एक अद्यतन ज्ञापन दिया है। हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा और उचित निर्देश जारी करेगा।”

Also Read : Akhilesh Yadav on JP Jayanti : जेपी सेंटर जाने से रोकने पर अखिलेश यादव बोले – “नीतीश कुमार मोदी सरकार से समर्थन वापस ले”

इन 20 सीटों पर लगा घपले का आरोप

हरियाणा में कांग्रेस ने जिन 20 विधानसभा कसीटों पर गड़बड़ी होने का आरोप लगाया, उनमें नारनौल, करनाल, डबवाली, रेवाड़ी, होडल, कालका, पानीपत सिटी, इंद्री, बड़खल, फरीदाबाद एनआईटी, नलवा, रानिया, पटौदी (एससी), पलवल, बल्लभगढ़, बरवाला, उचाना कलां, घरौंडा, कोसली और बादशाहपुर शामिल हैं। ये वहीं सीटें जिनमें कांग्रेस चुनाव हार गई। इन विधानसभा क्षेत्रों में EVM की बैटरी 99% चार्ज दिखाई गई थी।

कांग्रेस ने की EVM सील करने की मांग

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुनाव अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद EVM की बैटरी में गड़बड़ी होने की बात कही थी। पवन खेड़ा ने कहा कि मतगणना के दिन कुछ मशीनें 99 प्रतिशत और अन्य सामान्य मशीनें 60-70 प्रतिशत चार्ज थीं। पार्टी ने जांच पूरी होने तक उन मशीनों को सील और सुरक्षित रखने की मांग की। इसके साथ ही चुनाव आयोग के सामने अगले 48 घंटों में बाकी शिकायतें भी पेश करने की बात कही है।

Also Read : Nayab Singh Saini CM Oath : शपथ लेने से पहले नायब सैनी युवाओं से किया वादा करेंगे पूरा, मोदी भी होंगे शामिल

Exit mobile version