Site icon SHABD SANCHI

Haryana Election Result 2024 : कांग्रेस में सीएम पद के लिए महाभारत, सैलजा और हुड्डा में छिड़ी जंग 

Haryana Election Result 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान एक दिन पूर्व ही संपन्न हो चुके हैं। अब हरियाणा में चुनाव परिणाम पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। उधर नई सरकार के गठन से पहले ही प्रदेश में कांग्रेस के भीतर सीएम पद के लिए जंग छिड़ गई है। कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस के सामने मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई है। वहीं सिरसा से सांसद व दलित नेता कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच सीएम पद को लेकर बहस शुरू हो चुकी है। दोनों ही नेता मुख्यमंत्री बनने के लिए अपनी दावेदारी साबित करने में जुटे हैं।

कांग्रेस में सीएम पद की लड़ाई (Haryana Election Result 2024)

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चुनाव परिणाम आठ अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। मतदान के एग्जिट पोल शनिवार की शाम से ही आने लगे थे। एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार बन रहें हैं। सरकार के गठन से पहले ही कांग्रेस में सीएम पद को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदार खड़े हो गए हैं। ऐसे में कांग्रेस के सामने मुश्किल आ सकती है।

सीएम बनना चाहती हैं कुमारी सैलजा

हरियाणा चुनाव (Haryana Election Result 2024) के परिणाम से पहले ही कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर टेंशन शुरू हो गई है। सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी ठोकी है। उन्होंने शनिवार को मतदान से पूर्व ही सालासर बालाजी के दर्शन करने के दौरान पूजारी से सीएम बनने का आशीर्वाद भी ले लिया है। गाय की पूँछ से आशीर्वाद लेते हुए कुमारी सैलजा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था। वहीं अब कुमारी सैलजा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का उदाहरण देते हुए एक बार सीएम बनने की दावेदारी को दोहराया।

Also Read : West Bengal BJP : पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता के घर पर फेंके गए बम, कई राउंड फायरिंग 

भाजपा के लिए सभी दरवाजे बंद – सैलजा (Haryana Election Result 2024)

कुमारी सैलजा ने कहा कि जब कांग्रेस ने भजनलाल के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के बावजूद भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री बना सकती है। तब भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के बाद भी कांग्रेस मुझे मुख्यमंत्री क्यों नहीं बना सकता है। कांग्रेस सांसद सैलजा ने कहा, “जनता ने भाजपा के लिए सारे दरवाजे बंद कर दिए हैं। इस बार प्रदेश में कांग्रेस जीत रही है। यह लोगों की दिल की आवाज है। मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी हाई कमान करेगी।”

सीएम पद के लिए अन्य दावेदार

हरियाणा (Haryana Election Result 2024) में कांग्रेस के लिए सीएम पद के दावेदार का चुनाव करना काफी मुश्किल हो सकता है। कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता दी है। कुमारी सैलजा की बार-बार सीएम पद की दावेदारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा की सीएम पद के लिए दावेदारी पक्की मानी जा रही है।

Also Read : Jammu Kashmir Exit Polls Result : जम्मू-कश्मीर में लौट रही कांग्रेस, बीजेपी को मिल रहीं 27-32 सीटें 

Exit mobile version