Haryana Assembly Elections 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच भाजपा में बगावत की झड़ी नहीं रुक रही है। भाजपा ने रेवाड़ी और कोसली सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद कई नेता पार्टी से असंतुष्ट हो गए। भाजपा के दो बागी नेताओं ने रेवाड़ी और कोसली सीट पर पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। इन नेताओं ने भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।
हरियाणा के बागियों को मनाने में भाजपा फेल
हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2024) में भाजपा ने रेवाड़ी और काेसली विधानसभा सीट से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी ने कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव को रेवाड़ी विधानसभा सीट का उम्मीदवार बनाया है। जबकि अनिल डहीना को कोसली विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। जिसके बाद से ही भाजपा के असंतुष्ट नेता विरोध कर रहें हैं। वहीं भाजपा के शीर्ष नेता बागी विधायकों को मनाने में जुटे हैं। सीएम सैनी ने अथक प्रयास के बाद भाजपा के परिवार पहचान पत्र के प्रदेश संयोजक डॉ. सतीश खोला को मना लिया है। टिकट बंटवारे से नाराज विधायकों को मनाने में पार्टी असफल नजर आ रही है।
भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे बागी नेता (Haryana Assembly Elections 2024)
रविवार को भाजपा के पूर्व मंत्री विक्रम यादव, पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव और पूर्व पार्षद प्रशांत यादव ने भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया है। इन नेताओं ने अपने-अपने समर्थकों के साथ बैठक कर चुनाव लड़ने की रणनीति भी तैयार कर ली है। रेवाड़ी व कोसली विधानसभा सीट पर भाजपा के नेताओं द्वारा बगावत करने के बाद कांग्रेस ने भाजपा के बागी नेताओं को अपने गुट में शामिल करने का निमंत्रण भी दे दिया है।
Also Read : Singer Kanhaiya Mittal : कांग्रेस में शामिल होंगे कन्हैया मित्तल, ‘जो राम को लाए हैं’ गाने से हुए थे फेमस
रेवाड़ी और कोसली से चुनाव लड़ेंगे बागी नेता
हरियाणा (Haryana Assembly Election 2024) के कोसली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पूर्व मंत्री विक्रम यादव ने सीटों के बंटवारे का विरोध किया। उधर भाजपा के पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव और पूर्व पार्षद प्रशांत यादव अपने-अपने समर्थकों के साथ भाजपा के खिलाफ बैठक की। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों बागी नेता एक-दूसरे के संपर्क में है। बताया जा रहा है की बागी नेता सतीश यादव रेवाड़ी सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं प्रशांत यादव कोसली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। जिससे ये भाजपा के उम्मीदवारों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। भाजपा इन दोनों बागी नेताओं को मनाने में जुटी है।
11 सितंबर को नामांकन करेंगे सतीश यादव (Haryana Assembly Election 2024)
भाजपा के बागी नेता व पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने कहा कि उन्होंने कोनसीवास रोड पर अपने समर्थकों के साथ बैठक की। भी समर्थकों से विचार-विमर्श के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोसली विधायक को रेवाड़ी से उम्मीदवार बनाकर यहां के कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है, इससे उन्हें रोष है। क्योंकि अभी तक के जन प्रतिनिधियों ने रेवाड़ी की समस्याओं के समाधान पर कोई ध्यान नहीं दिया। सतीश यादव ने कहा, “वह चुनाव जरूर लड़ेंगे, लेकिन किसी पार्टी के सिंबल पर लडेंगे या नहीं इसके लिए कमेटी बनाई है, जो तय करेगी। 11 सितंबर को अपना नामाकंन करेंगे।
Also Read : Haryana Election : नहीं टूटेगा आप और कांग्रेस का गठबंधन, सीटों पर बनी सहमति
भाजपा ने की युवाओं की अनदेखी – बागी नेता
भाजपा के बागी नेता व पूर्व जिला पार्षद प्रशांत यादव (सन्नी) ने कोसली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है। प्रशांत यादव ने कहा कि रेवाड़ी सीट से उनका नाम पैनल में था। लेकिन भाजपा ने युवाओं की अनदेखी करते हुए पैरासूट उम्मीदवार को रेवाड़ी सीट से उम्मीदवार बना दिया। पार्टी ने आखिरी समय नाम बदलकर कार्यकर्ताओं को नाराज किया है। उन्होंने आगे कहा कि जनता के आर्शीवाद से वह कोसली सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। वह 11 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे।