Haryana Elections : हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं। चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में बड़ी बगावत देखने को मिल रही है। बुधवार को बीजेपी ने हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर की। जिसमें बीजेपी ने कई विधायकों के टिकट काट दिए हैं। इस कारण पार्टी के कई विधायकों ने बगावत कर दी है। रणजीत चौटाला और सावित्री जिंदल सहित कई नेताओं ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। अभी भी इस्तीफे की होड़ लगी है। इनमें सावित्री जिंदल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान भी कर दिया है।
बीजेपी में विधायकों ने की बगावत (Haryana Election 2024)
हरियाणा में बीजेपी द्वारा विधानसभा चुनाव (Haryana Elections) का टिकट नहीं मिलने से कई नेता व कार्यकर्त्ता पार्टी से नाराज चल रहें हैं। गुरुवार को नाराज कई विधायकों और पदाधिकारियों ने बगावत कर पार्टी छोड़ दी। एक के बाद एक बीजेपी नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। ये सभी नेता पार्टी से टिकट की उम्मीद लगाए बैठे थे। बुधवार को पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। जिसमें कई नेताओं के टिकट काट दिए हैं। जिससे बीजेपी में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है।
इन बीजेपी नेताओं ने दिया इस्तीफा
गुरुवार को बीजेपी में बगावत का सीरियल ब्लास्ट देखने को मिला। एक ही दिन पार्टी के कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया। आज शमशेर गिल, कविता जैन, आदित्य चौटाला, करणदेव कंबोज, लक्ष्मण नापा, सावित्री जिंदल, रणजीत चौटाला और सुखविंदर मांडी ने पार्टी छोड़ दी। रतिया से विधायक लक्ष्मण नापा ने बीजेपी से इस्तीफा देकर अपना राजनीतिक सफर ही खत्म कर लिया। इसके अलावा रणजीत चौटाला के साथ आदित्य चौटाला ने भी टिकट नहीं मिलने पर इस्तीफा दे दिया है।
निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी सावित्री जिंदल (Haryana Elections)
भाजपा से अलग होने के बाद सावित्री जिंदल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2024) में सावित्री जिंदल अंतिम चुनाव लड़ेंगी। भाजपा से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा, “मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगी। यह मेरा आखिरी चुनाव है। मैं सेवा करना चाहती हूं।” दरअसल, सावित्री जिंदल को पार्टी से टिकट मिलने काफी आस थी। लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। जिसके चलते उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया।
बीजेपी में आया कांग्रेसी कल्चर – करणदेव कंबोज
बीजेपी से बगावत करने वाले नेताओं में पूर्व मंत्री और हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रमुख करणदेव कंबोज भी शामिल हैं। करणदेव कंबोज ने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा, “मैं और मेरा परिवार शुरू से ही जनसंघ के समय से ही बीजेपी का हिस्सा रहे हैं। मैंने कई लोगों के साथ काम किया है। अब बीजेपी में भी कांग्रेसी कल्चर आ गया है। कल जिन लोगों ने इतना उत्पात मचाया उन्हें बीजेपी में शामिल कराया गया और टिकट दिया गया। मैंने 5 साल काम किया और सबसे ज्यादा ओबीसी समाज को बीजेपी से जोड़ा। यह पार्टी के बाकी कार्यकर्ताओं के साथ धोखा है। हम इस पर आपत्ति जताएंगे। कांग्रेस यहां सरकार बनाएगी और बीजेपी का सपना सपना ही रह जाएगा।”
आज कांग्रेस में शामिल होंगे लक्षमण नापा (Haryana Elections)
बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद कई नेता आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। रतिया से बीजेपी विधायक लक्षमण नापा ने बीजेपी को त्याग पत्र देने के बाद कांग्रेस ज्वाइन करने का एलान किया है। बीजेपी ने लक्षमण नापा के स्थान पर पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को टिकट दिया है। जिसके चलते वह पार्टी से नाराज चल रहें थे। उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह आज कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।
Also Read : Kejriwal Bail : केजरीवाल की जमानत पर अभिषेक मनु सिंघवी ने दी जबरदस्त दलीलें, जानें क्या थीं दलीलें?