Haryana BJP-JJP Alliance: लोकसभा चुनाव से पहले राजनितिक मौसम का गरमाना लाजमी सा होता है. ऐसे में हरियाणा से खबर आ रही है कि वहां भाजपा-जजपा गठबंधन समाप्त हो चुकी है. जिसकी आधिकारिक घोषणा सीएम खट्टर के इस्तीफे के बाद कर दी गई है.
रिपोर्ट्स की माने तो, जजपा हरियाणा में 1 से 2 लोकसभा सीटों की मांग कर रही थी. वहीं, भाजपा सभी 10 सीटों से अपने प्रतिनिधियों को उतारने की तैयारी में थी. और यही भाजपा और जजपा गठबंधन के फुट का कारण बनी.
जानकारी हो कि वर्तमान समय में जजपा हरियाणा के 10 सीटों पर काबिज है. ऐसे में गठबंधन के टूटने से सरकार के गिरने की भी आशंका कुछ लोग लगा रहे हैं. आइए पहले हरियाणा कमा अंकगणित समझते हैं.
गठबंधन टूटने से गिर जाएगी भाजपा सरकार?
हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीट हैं जिनमे से भाजपा के पास 41, जजपा के पास 10, 1 इनेलो, 1 हलोपा और 7 सीटों पर निर्दलीय काबिज हैं. ऐसे अगर भाजपा, जजपा के साथ अलाएंस तोड़ती है तो भी उसके पास 7 निर्दलीय विधायक और 1 हलोपा विधायक का समर्थन मौजूद रहेगा। जो बहुमत के आंकड़े(46) से 3 ज्यादा है.
JJP के नेताओं की जेपी नाडा से मुलाक़ात
इन सभी उठापटक के बीच JJP के राष्ट्रीय महासचिव और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को दिल्ली का रुख किया। जहाँ, उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की. इस मुलाक़ात के फौरन बाद ही CM मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार रात और मंगलवार की सुबह एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। जिसमे सभी मंत्री और विधायकों के साथ-साथ पार्टी को समर्थन दे रहें निर्दलीय विधायक भी शामिल थे.
Also read: Sandeshkhali Incident: भाजपा महिला टीम को दो बार संदेशखाली में रोका,हुई तीखी बहस!
फिरसे है शपथ ग्रहण की तैयारी
इस आपातकालीन बैठक और भाजपा के आक्रामक रुख को देखते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला फिर दील्ली पहुंचे हैं. उन्होंने गृह मंत्री शाह से बात करने के लिए समय की मांग की है. वही, हरियाणा राजभवन में गहमागहमी और भड़क गई है. जहाँ, हज़ार से भी अधिक लोगों के लंच का इंतेजामात किया गया है. साथ ही सीएम ने भी इस्तीफा दे दिए है. और बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह भी आज ही होगा, जिसमे सीएम का चेहरा तो वही रहेगा पर मंत्री मंडल में बदलाव होगा।
Vist Our YouTube Channel: Shabd Sanchi