Site icon SHABD SANCHI

Haryana Assembly Election: आज आएगी कांग्रेस की पहली सूची

Haryana Assembly Election: हरियाणा चुनाव में बीजेपी की पहली सूची आने के बाद आज कांग्रेस पार्टी की पहली सूची जारी होंगी। संभावना है कि रात तक यह सूची जारी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस का सीटिंग गेटिंग फार्मूला लागू रहेगा और अधिकतर विधायकों को टिकट दिया जा रहा है। आपको बता दें कि इस फैसले पर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मोहर लग चुकी है। अभी तक की बैठकों में कांग्रेस 66 सीटो पर अपने उम्मीदवार तय कर चुकी है।  जबकि शेष 24 विधानसभा सीटों पर सिंगल नाम का पैनल तैयार करने के लिए चार वरिष्ठ नेताओं की कमेटी बनाई गई है। 

यह भी पढ़े :https://shabdsanchi.com/teachers-day-2024/

ईडी की कार्यवाही झेलने वालों को भी टिकट

छह सितम्बर के बाद होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन सीटो पर निर्णय लिया जायेंगे। गौरतलब है कि पार्टी पहले कुछ विधायकों के टिकट काटने वाली थी।

इनमें धर्म सिंह छोक्कर, राव दान सिंह और सुरेंद्र पंवार के नाम शामिल हैं। तीनों विधायकों ने टिकट के लिए जोर लगाया और सत्ताधारी पार्टी पर रंजीशन ईडी कार्रवाई का आरोप लगाया। इसके बाद पार्टी ने फैसला लिया कि जिन विधायकों पर ईडी ने कार्रवाई की है, उनको भी टिकट दिया जाएगा।

इन विधायकों को टिकट नहीं दिए जाने की सूरत में पार्टी को बगावत का खतरा था। ऐसे में अब साफ हो गया हौ कि कांग्रेस अपने सभी मौजूदा 28 विधायकों को टिकट देने जा रही है। सुरेंद्र पंवार के स्थान पर उनकी पुत्रवधू को टिकट दिया जा सकता है।

यह भी देखें :https://youtu.be/nwWDlzkyhMQ?si=ZYUKSgI1jQLBn-GV

Exit mobile version