Khandwa Love Jihad Accused House Bulldozed: खंडवा के हरसूद क्षेत्र में लव जिहाद के आरोपी अरबाज शाह के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने गुरुवार को भारी बुलडोजर कार्रवाई की। जेल में बंद अरबाज और उसके चाचा आशिक शाह के मकानों को जेसीबी मशीनों से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, जिसने पूरे इलाके को सुरक्षा घेरा प्रदान किया।
Khandwa Love Jihad Accused House Bulldozed: खंडवा के हरसूद क्षेत्र में एक युवती की आत्महत्या के बाद भड़के जनाक्रोश के बीच प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अरबाज शाह और उसके चाचा आशिक शाह के अवैध मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। दोनों मकान तहसीलका गांव में स्थित थे और जांच में इन्हें पूरी तरह अवैध पाया गया था।
युवती ने प्रताड़ना से तंग आकर खाया जहर
परिजनों के अनुसार, आरोपी अरबाज शाह पिछले काफी समय से उनकी बालिग बेटी को फोन, मैसेज और व्यक्तिगत रूप से परेशान कर रहा था। वह दोस्ती और शादी के लिए लगातार दबाव बना रहा था। इस प्रताड़ना के चलते युवती की तय हुई शादी भी टूट गई थी। 28 अक्टूबर 2025 को दोनों के बीच हुए झगड़े में अरबाज ने युवती के साथ मारपीट की। घर लौटने पर मानसिक रूप से टूट चुकी युवती ने जहर खा लिया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अगले दिन 29 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर फैलते ही हरसूद में भड़का आक्रोश
युवती की मौत की सूचना मिलते ही हरसूद में भारी तनाव फैल गया। सैकड़ों की संख्या में लोग थाने के बाहर जमा हो गए और आरोपी की फौरन गिरफ्तारी की मांग करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया और ऐलान किया कि जब तक आरोपी को पकड़ा नहीं जाता, अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
लव जिहाद के आरोप में दर्ज हुआ मुकदमा
हरसूद पुलिस ने अरबाज शाह के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम-2021 की संगीन धाराओं के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की तीन अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। घटना के बाद आरोपी कुछ दिन फरार रहा, लेकिन पुलिस की लगातार छापेमारी के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उसके चाचा आशिक शाह सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर भी कार्रवाई हुई।
हिंदू संगठनों की मांग पर चली जांच, मकान मिले अवैध
घटना के बाद हिंदू संगठनों ने खंडवा एसपी से मिलकर आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी। प्रशासन ने तहसील स्तर पर जांच कराई, जिसमें अरबाज शाह और आशिक शाह के दोनों मकानों में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण पाया गया। इसके बाद ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई। मकान में रखा सामान पहले ही तहसीलदार की मौजूदगी में बाहर निकालकर सुरक्षित रखवाया गया था।
भारी पुलिस बल के बीच जमींदोज हुए दोनों मकान
गुरुवार सुबह राजस्व विभाग, पुलिस और प्रशासनिक टीम भारी बल के साथ मौके पर पहुंची। इलाके को चारों तरफ से घेरकर पहले अरबाज शाह का मकान ढहाया गया, फिर उसके चाचा आशिक शाह का मकान भी जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
मृतका के परिजनों ने कहा – आरोपी ने छीन ली बेटी की जिंदगी
युवती के पिता ने बताया, “अरबाज ने लगातार धमकियां देकर और मानसिक तनाव देकर हमारी बेटी को मौत के मुंह में धकेल दिया। हमने कई बार शिकायत की, लेकिन वह नहीं माना। शादी टूटने के बाद उसने और ज्यादा दबाव बनाया। आखिरकार हमारी बेटी हार गई।”
प्रशासन का सख्त संदेश
हरसूद पुलिस और प्रशासन का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी सख्ती से की जा रही है। साथ ही अवैध निर्माण को हटाने की यह कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत हुई है। अधिकारियों ने इसे समाज में अपराधियों को कड़ा संदेश बताया ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
