आकाश चोपड़ा भी मानते हैं कि हर्षित राणा (HARSHIT RANA) मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने शिवम दुबे के लिए ‘लाइक-फॉर-लाइक’ नहीं हैं
NEW DELHI: इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को पुणे में खेले गए चौथे टी20 (Ind vs Eng 4th T20I) मैच में कन्केशन खिलाड़ी हर्षित राणा (HARSHIT RANA) ने टीम इंडिया को सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त दिलाने में बेहद अहम भूमिका निभाई। लेकिन भारत की जीत के बाद ये मामला तूल पकड़ने लगा है। निश्चित तौर पर ये मामला आईसीसी तक पहुंचेगा।. हर्षित को एकादश में शामिल किए जाने से जहां इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन नाखुश नजर आए। वहीं आकाश चोपड़ा ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए हैं।
क्या कहते हैं नियम
दरअसल, आईसीसी के नियमों के मुताबिक, किसी खिलाड़ी के कन्कशन (सिर में चोट) लगने के बाद ‘लाइक-फॉर-लाइक’ खिलाड़ी को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। लेकिन ये बात सभी दिग्गजों को मंजूर नहीं है। कप्तान बटलर और यहां तक कि आकाश चोपड़ा भी मानते हैं कि हर्षित राणा (HARSHIT RANA) मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने शिवम दुबे के लिए ‘लाइक-फॉर-लाइक’ नहीं हैं।
HARSHIT RANA कितने फिट
इसे आप ऐसे समझें कि शिवम दुबे जहां बैटिंग ऑलराउंडर हैं, वहीं तीन विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले हर्षित राणा बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। मतलब, अगर दुबे फिट होते तो मैदान पर आते तो ये साफ नहीं है कि वो पूरा कोटा खेल पाते या नहीं। हालांकि इससे ऊपर की अहम बात ये है कि शिवम दुबे हर्षित राणा से बेहतर गेंदबाज नहीं हैं। हर्षित राणा ने शुक्रवार को 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद भी फेंकी। साफ तौर पर ये दोनों “समान-के-समान” नहीं हैं। ऐसे में आकाश चोपड़ा का सवाल बिल्कुल सही है और अंग्रेजों की नाराजगी भी।
दिग्गजों की राय
अब देखना यह है कि आईसीसी इस घटना को किस तरह आगे बढ़ाती है। तो वहीं माइकल वॉन ने एक्स पर लिखा, “एक पूर्णकालिक गेंदबाज अंशकालिक गेंदबाजी करने वाले बल्लेबाज की जगह कैसे ले सकता है?”