Site icon SHABD SANCHI

पटना यूनिवर्सिटी के छात्र की पीट-पीट कर हत्या!

Harsh Murder Case

Harsh Murder Case

Harsh Murder Case: बीते दिन यानी सोमवार 27 मई को पटना में एक छात्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. वारदात सुल्तानगंज थाना के लॉ कॉलेज कैंपस की है. जिस छात्र की हत्या की गई है, वो पटना बीएन कॉलेज का छात्र बताया जा रहा है. जिसका का नाम हर्ष है. हर्ष बीएन कॉलेज से स्नातक की पढाई कर रहा था और सेकंड ईयर की परीक्षा देकर अभी पटना लॉ कॉलेज से निकला ही था कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने लाठी और इट से पीट-पीट कर उसकी जान ले ली.

लॉ कॉलेज के कुछ छात्र जो चश्मदीद के तौर पर घटना स्थल पर मौजूद रहें, उन्होंने बताया कि हर्ष की हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई. जिस वक़्त हर्ष परीक्षा हॉल में इम्तिहान दे रहा था, उसी वक़्त कुछ अज्ञात बदमाश मुँह पर मास्क लगाए कॉलेज गेट से अंदर घुसे। अपने साथ वो लाठी, डंडा और रोड भी लाए थे. जिसे उन्होंने ने आते ही छुपा दिया था और हर्ष के परीक्षा हॉल से निकलने का इंतजार करने लगे.

15 हमलावरों ने किया हमला

अब इसके बाद हर्ष के साथी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि वो और हर्ष परीक्षा ख़त्म होने के 20 मिनट पहले ही एग्जामिनेशन हॉल से बहार निकल आए. हर्ष बहार आकर अपनी बुलेट पर बैठा और अपने दोस्त को लेकर कॉलेज से बहार जाने लगा कि तभी हमलावरों ने उस पर ईंट से वार किया। जिससे हर्ष अपनी बुलेट के साथ वहीँ गिर गया. उसके गिरने के बाद सभी अज्ञात बदमाशों ने लाठी और रोड से उसको खूब पीटा। उसके दोस्त को भी दो तीन डंडे पड़े जिसके बाद वो पिटाई के डर से वहां से भाग निकला। सभी हमलावर जब लाठी और डंडे से मार कर थक गए तब उन्होंने हर्ष की छाती पर लगातार, कई बार ईंटों से वार किया। जिसके बाद वो अधमरे हालत में बेहोस पड़ गया. बाद में जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हर्ष को हीक भर मारने के बाद कुछ हमलावर बाइक से भाग गए तो कुछ ऑटो से. अब चुकी घटनास्थल पर CCTV कैमरा की सुविधा नहीं थी. इसलिए फ़ौरन हमलावरों की पहचान नहीं की जा सकी. लेकिन घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आने-जाने वाले रास्तों के CCTV फुटेज को खंगालना शुरू किया। साथ ही दो हॉस्टल में छापे भी मारे गए. लेकिन छमारी की खबर से, पहले ही कुछ छात्र होस्टल छोड़ फरार हो गए थे. बहरहाल, अब तक 15 हमलावरों में से 4 की पहचान कर ली गई है. जिनकी गिरफ्तारी केलिए छापेमारी जारी है.

क्या था मौत का कारण?

Harsh Murder Case: बता दें कि घटना के बाद पटना यूनिवर्सिटी की सारी परीक्षाएं अगले आदेश तक रद्द कर दी गयी हैं. और मामले में जांच की जिम्मेदार SIT को सौंप दी गई है. बेटे की मौत पर पिता अजीत(पत्रकार) का कहना है कि मेरा बेटा हमेसा दूसरों के लिए आवाज उठाने का काम करता था. मैं मामले की न्यायिक जांच की मांग करता हूँ. जिसने भी मेरे बेटे की हत्या की है उसे फांसी होनी चाहिए।

बताया जा रहा है कि हर्ष कॉलेज की राजनीति में काफी सक्रिय था. वो लोकनायक युवा परिषद नाम की एक संस्था भी चलता था. पिता ने बताया की उसकी दिली इक्षा थी कि वो यूनिवर्सिटी के छात्र संघ का अध्यक्ष बने. जिसके लिए उसने अपने नाम की घोषणा भी कर दी थी. लोक जनशक्ति पार्टी की नेता शाम्भवी चौधरी उसे अपना भाई बुलाती थी. हाल ही में हर्ष उनके प्रचार में समस्तीपुर भी पहुंचा था. छात्र संघ अध्यक्ष के लिए अपने नाम की घोषणा करने के बाद बहुत से लोग उससे मिलने विश्वविद्यालय भी आया करते थे. जिससे कुछ पुराने छात्र आहात थे. कइयों से तो हर्ष की लड़ाई भी हो गई थी. ऐसे में हर्ष की मौत का कारण उसके छात्र संघ अध्यक्ष बनने का सपना भी बताया जा रहा है.

Also read: दिल्ली से गुजरात तक मौत का हाहाकार

हालाँकि, मौत के कारणों को लेकर और भी बहुत सी अटकलें लगाईं जा रही हैं. जिसमे एक डांडिया नाईट कार्यक्रम का भी जिक्र हो रहा है. जिसे पिछले साल ओक्टुबर में हर्ष ने करवाया था. इस कार्यक्रम के दौरान पटेल छात्रावास के लड़के मंच पर चढ़ गए थे. जिसके बाद उनसे विवाद हो गयी. जिसमे छात्रवास के किसी छात्र के सर पर चोट लग गयी. पटेल छात्रावास के लड़को ने समझा कि उनपर ये हमला हर्ष ने कराया है. जिसके बाद से वो उससे बदला लेने की फिराक में थे. हालाँकि, अभी ये बस अटकलें हैं. sit मामले की जांच कर रही है. जल्द ही पूरी तस्वीर सामने होगी।

visit our YouTube channel:  Shabd Sanchi

Exit mobile version