HARRY BROKE: आईपीएल शुरू होने से पहले ही दो मैचों के लिए हुए OUT!

इंग्लैंड के क्रिकेटर हैरी ब्रूक (HARRY BROKE) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से दो सीजन के लिए बैन कर दिया गया है। आईपीएल की नई रिटेंशन पॉलिसी के तहत उन पर बैन लगाया गया है। ब्रूक इस नियम के तहत बैन होने वाले पहले खिलाड़ी हैं। 26 वर्षीय हैरी ब्रूक ने 4 दिन पहले ही लीग से अपना नाम वापस ले लिया था।

नई रिटेंशन पॉलिसी 1 नवंबर 2024 को लागू

बीसीसीआई ने नई रिटेंशन पॉलिसी 1 नवंबर 2024 को लागू की थी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, “आखिरी समय में नाम वापस लेने पर नियम बनाया गया था और इसे लागू कर दिया गया है। ब्रूक पर बैन 2025 और 2026 सीजन तक लागू रहेगा।” हैरी ब्रूक (HARRY BROKE) ने 9 मार्च को आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आईपीएल से नाम वापस लेने की घोषणा की। उन्होंने लगातार दूसरे सीजन से नाम वापस लिया है। ब्रूक पिछले सीजन में भी नहीं खेले थे।

HARRY BROKE पर खतरा बरकरार

नई रिटेंशन पॉलिसी के बदले नियम के तहत अब विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए मेगा ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अगर वे रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं तो उन्हें अगले मिनी ऑक्शन में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अगर कोई विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में बिकने के बाद टूर्नामेंट से हटता है तो उसे अगले 2 सीजन के लिए बैन कर दिया जाएगा। यानी वह अगले 2 ऑक्शन में भी हिस्सा नहीं ले पाएगा।

हैरी ब्रूक को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था

हालांकि, अगर खिलाड़ी चोटिल होता है तो उस पर बैन नहीं लगेगा, लेकिन इसके लिए उसे अपने राष्ट्रीय बोर्ड से इजाजत लेनी होगी। दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने नवंबर में सऊदी अरब (जेद्दा) में आयोजित मेगा नीलामी में हैरी ब्रूक को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। दिल्ली ने पिछले सीजन की नीलामी में भी उन्हें 4 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *