Hariyalika Teej Songs Lyrics, Lokgeet In Hindi: हरितालिका तीज पर फि़ल्मी धुन पर तैयार लोकगीत हरितालिका तीज पर फि़ल्मी गाने की धुन पर यह शिव-पार्वती के चौसर खेल खेलने के ऊपर बनाया गया है जो फिल्म आरती के गीत… बार-बार तोहे क्या समझाए पायल की झनकार…जो “फिल्म के लिए स्व लता मंगेशकर और स्व मोहम्मद रफी साहब ने अपने युगल स्वरों में गाया है, गीत के बोल मज़रूह सुल्तानपुरी के हैं और धुन रोशन जी ने बनाई है” की तर्ज़ पर गाया जा सकता है।
गीत में शिव-पार्वती के चौसर खेलने का दृश्य की परिकल्पना की गई है जिसमें एक-एक कर शिव अपनी सारी चीजें हार जाते हैं और अंततः माता पार्वती की जीत होती है। हरितालिका तीज 2025 पर इसे सभी व्रती महिलाएं गाएं और अपनी-अपनी लोकगीतों की लिस्ट में इसे भी शामिल करें और तीजा पूजा विधि के बाद इसे शिव-पार्वती को सुनाकर उन्हें प्रसन्न करें और खुद भी आनंद की अनुभूति करें। विशेष यह कि इस गीत को सीखने के लिए फिल्म आरती का गीत बार-बार तोहे क्या समझाए…जरूर सुनें तभी इस गीत को अच्छी तरह और आसानी से लय में गा सकते हैं,गीत के बोल इस प्रकार हैं।
Hariyalika Teej Songs Lyrics
मुखड़ा –
एक दिना गौरा-शिव शंकर -2
एक दिना गौरा-शिव शंकर खेलें पांसा-ताश
गौरा ने बाज़ी मारी,हार गए त्रिपुरार -2
अंतरा -1
शंकर ने रख दिया माथे का चंद्रमा
अरे शंकर ने रख दिया माथे का चंद्रमा
वो तो हारे और हार गए भंग घुंटना – 2
ऐंसे में गौरा मुस्काईं –
अरे , ऐंसे में गौरा मुस्काईं दोनों हाथ संभार।
गौरा ने बाज़ी मारी हार गए त्रिपुरार – 2
एक दिना गौरा-शिव शंकर खेलें पांसा-ताश
गौरा ने बाज़ी मारी हार गए त्रिपुरार -2
अंतरा -2
भोले ने रख दिया हाथ का अपने त्रिशूल
अरे,भोल ने रख दिया हाथ का अपने त्रिशूल
वो भी हारे और हार गए कर डमरू – 2
इतने में गौरा जी बोलीं –
अरे, इतने में गौरा जी बोलीं ,प्रभु और बताओ हाल
गौरा ने बाज़ी मारी हार गए त्रिपुरार -2
एक दिना गौरा-शिव शंकर -2
एक दिना गौरा-शिव शंकर खेलें पांसा-ताश
गौरा ने बाज़ी मारी,हार गए त्रिपुरार -2

अंतरा -3
भोले ने रख दी हाथ की रुद्रमाला – अरे , भोले ने रख दी हाथ की रुद्रमाला
वो तो हारे ही और उतारी मृगछाला -2
इस पर फिर गौरा जी बोलीं – प्रभु खेलों हाथ संभाल
गौरा ने बाज़ी मारी हार गए त्रिपुरार -2
एक दिना गौरा-शिव शंकर -2
एक दिना गौरा-शिव शंकर खेलें पांसा-ताश
गौरा ने बाज़ी मारी,हार गए त्रिपुरार -2
अंतरा – 4
भोले ने रख दिया नाग और नंदी भी -भोले ने रख दिया नाग और नंदी भी
अरे , सब कुछ हारे तन पर बची भभूती जी
देख-देख गौरा हर्षाईं -2 ,की प्रभु उल्टी पड़ गई चाल
गौरा ने बाज़ी मारी हार गए त्रिपुरार -2
एक दिना गौरा-शिव शंकर -2
एक दिना गौरा-शिव शंकर खेलें पांसा-ताश
गौरा ने बाज़ी मारी,हार गए त्रिपुरार -2