Hariyali Teej Upay for Marriage: हर वर्ष श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज (hariyali teej 2025) का पर्व मनाया जाता है। यह पर्व प्रेम समर्पण और अक्षय सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। कहा जाता है कि इसी दिन माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने की कठोर तपस्या की थी और परिणाम स्वरुप शिव और पार्वती का मिलन हुआ। ऐसे में यह पर्व केवल सुहागिन महिलाओं के लिए नहीं परंतु अविवाहित बालिकाओं के लिए भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन यदि बालिकाएं विशेष उपाय करें तो उन्हें मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।

हरियाली तीज पर करें इन उपायों से मनचाहे वर की प्राप्ति (hariyali teej vrat upay)
जी हां, हरियाली तीज के दिन व्रत और पूजा के साथ यदि कुछ विशेष उपाय कर लिए गए तो बालिकाओं को मनचाहा वर मिल जाता है। यह उपाय बेहद ही प्रभावशाली माने जाते हैं। कहा जाता है कि ऐसा करने से माता पार्वती और भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है और सच्चे मन से किए गए इन प्रयासों का फल मनचाहे वर के रूप में प्राप्त होता है।
आईए जानते हैं हरियाली अमावस्या पर मनचाहा वर पाने के लिए किए जाने वाले विशेष उपाय (hariyali teej par kya kare)
माता पार्वती का विशेष श्रृंगार पूजा: इस दिन यदि अविवाहित बालिकाएं माता पार्वती को 16 श्रृंगार चढाती हैं फिर माता को चढ़ी हुई सामग्री किसी सुहागिन को दान करती है तो उनके जीवन में भी सुहाग का प्रवेश होता है खासकर मनचाहा वर जरूर मिलता है।
सिंदूर का विशेष उपाय: इस दिन यदि अविवाहित बालिकाएं माता पार्वती की मूर्ति या चित्र पर सिंदूर अर्पित करती है और उनसे प्रार्थना करती है और पूजा के बाद वह सिंदूर अपने कलाई पर हल्के से लगाती है तो उनका विवाह भी जल्द ही अपने मनचाही वर से हो जाता है।
और पढ़ें: हरियाली अमावस्या 2025 इस दिन करें यह विशेष उपाय और पाएं पितृ दोष से मुक्ति
नमक के उपाय: हरियाली तीज की रात एक कटोरी में सेंधा नमक लेकर उस पर अपनी मनोकामना बोले फिर उसे अगले दिन किसी जल में प्रवाहित कर दें इससे रिश्तो में आ रही बाधाएं दूर हो जाती है।
चंद्रमा का ध्यान और मंत्र उच्चारण: हरियाली तीज की रात चंद्रमा को जल और मिश्री अर्पित करें और इसके बाद 108 बार ॐ सोमाय नमः इस मंत्र का जाप करें इससे भावनात्मक ऊर्जा बढ़ती है और मन चाहे फल की प्राप्ति होती है।
कमलगट्टे की माला से मंत्र जाप: हरियाली तीज के दिन यदि आप कमलगट्टे की माला से ओम नमः शिवाय या ओम पार्वती नमः मंत्र का जाप करते हैं तो विवाह हेतु सकारात्मक ऊर्जा बनने लगती है।