Hari Har Veera Mallu: बॉबी के इस जबरदस्त लुक ने ढाया केहर! फैंस बौखलाए

Hari Har Veera Mallu Part-1 Sword vs Spirit: हरी हर वीरा मल्लू, सुनने में किसी साउथ इंडियन मूवी के टाइटल जैसा लगता है ना? जी आपने बिलकुल सही गेस किया है. ये टाइटल इंडियन सिनेमा के जाने-माने एक्टर पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की अपकमिंग मूवी का टाइटल है. जिसका टीज़र रिलीज़ (Hari Har Veera Mallu Teaser Release) हो गया है. इस टाइटल को देखने के बाद फिल्म की हाइप सातवें आसमान पर पहुंच गई है. अब आप सोचेंगे कैसे? आखिर मेकर्स ने ऐसा कौन सा चमत्कार कर दिया है जिसे देखते ही फैंस इतने एक्ससाइटेड हो गए हैं. तो बता दें कि इसके बारे में तो हम बात करेंगे ही, लेकिन उससे पहले हम फिल्म के 1 मिनट 38 सेकंड के टीज़र के बारे में बात कर लेते हैं.

Hari Har Veera Mallu Teaser Review: टीज़र की शुरुआत एक इमोशनल सीन से होती है जिसमें बहुत से लोग बंदी बने नज़र आ रहे हैं, छोटे बच्चे रोते-बिलखते दिख रहें हैं और कुछ क्रूर सिपाही कुछ आदमियों और औरतों पर ज़ुल्म ढाते हुए. तभी पीछे से एक आवाज आती है जिसमें सुनाई देता है कि, ‘हर किसी को उसके ऊपर वाला लुटता है, हमारा सरदार हमे लुटता है तो गोलकोंडा का नवाब उसे और उस नवाब को दिल्ली का मुग़ल बादशाह। जिसके बाद एंट्री होती है दर्शकों के सरप्राइज की. यानि एक्टर बॉबी देओल की. बॉबी देओल फिल्म में औरंज़ेब का किरदार निभा रहें हैं.

Also Read: https://shabdsanchi.com/bahubali-crown-of-blood-trailer-release/

वह अपने इस लुक काफी ज्यादा बेहतरीन लग रहें हैं. एनिमल के बाद बॉबी की डिमांड काफी बढ़ गई है जिसके बाद हम देख सकते हैं कि वह अपने फैंस को बैक-टू-बैक फिल्मों से चौकते नज़र आ रहें हैं. हाल ही में इनकी अपकमिंग फिल्म कंगूवा का ट्रेलर आया था, जिसमें वह काफी खतरानक नज़र आ रहें हैं.

अब लौटते हैं टीज़र की तरफ. फिल्म में लीड पवन कल्याण है जो गरीबो का मसीहा बनकर दिखाई देंगे। टीज़र में हम कई एक्शन सीन्स भी देख सकते है और फिल्म का सेट पूरा मुग़ल सल्तनत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसकी शूटिंग के लिए चारमीनार, लाल किला और मछलीपट्टनम बंदरगाह जैसे विशाल सेट बनाए गए हैं. सेट को देख मालूम पड़ता है मेकर्स फिल्म को काफी हाई बजट पर बनाने वाले हैं. फिल्म में पवन कल्याण के साथ निधि अग्रवाल, बॉबी देओल, सुनील, नोरा फतेही और कई अन्य लोग मुख्य किरदार निभा रहे हैं.

Hari Har Veera Mallu Release Date: रिलीज़ डेट की बात करें तो बता दें कि मेकर्स ने घोषणा की है कि यह फिल्म साल 2024 के अंत में रिलीज होगी. कुल मिलाकर Krish Jagarlamudi, Jyothi Krisna की यह अपकमिंग फिल्म मुगलों से चल रही आजादी की लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसमें औरंज़ेब बने बॉबी देओल गरीबो का शोषण करते और वीरा मल्लू बने पवन कल्याण गरीबो का मसीहा बनाते नज़र आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *