Site icon SHABD SANCHI

Hardik Pandya Spotted with Mahieka Sharma: नतासा स्टेनकोविक से ब्रेकअप के बाद हार्दिक पांड्या ने नए रिश्ते का किया खुलासा

Hardik Pandya Spotted with Mahieka Sharma

Hardik Pandya Spotted with Mahieka Sharma

Hardik Pandya Spotted with Mahieka Sharma: क्रिकेट और ग्लैमर की दुनिया में आए दिन कुछ ना कुछ मसालेदार होता ही रहता है। जी हां ऐसा ही कुछ एक बार फिर से हार्दिक पांड्या के साथ हुआ है। हार्दिक पांड्या इस बार फिर से सुर्खियों में है और इस बार वजह है उनकी सोशल मीडिया पर शेयर की गई बर्थडे पोस्ट। जी हां, हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी को लेकर कुछ फोटोस शेयर की हैं। इस फोटो में वे अपनी नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ दिखाई दे रहे हैं। इन फोटोस में हार्दिक पांड्या माहिका शर्मा के साथ बीच पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं और इसी के चलते अब वह चर्चा का विषय बन गए हैं।

Hardik Pandya Spotted with Mahieka Sharma

यूजर्स मांग रहे हैं नतासा स्टेनकोविक से माफी

हार्दिक पांड्या और नतासा स्टेनकोविक(natasa stankovic) के डाइवोर्स के बाद लोग लंबे समय तक नतासा स्टेनकोविक भी को ही कोस रहे थे परंतु अब जब हार्दिक पांड्या ने अपना नया रिश्ता सोशल मीडिया पर पब्लिक कर लिया है तो लोग नतासा से माफी मांग रहे हैं। बता दे जब नतासा और हार्दिक पंड्या 2024 में एक दूसरे से अलग हुए थे तब लोगों ने नतासा को काफी भला बुरा कहा था।

लोग डाइवोर्स की वजह नतासा को ही बता रहे थे। यहां तक की नतासा सोशल मीडिया पर अपनी कोई भी पोस्ट डालती थी तो लोग उसे ट्रोल करते थे। परंतु अब हार्दिक पांड्या की इस बर्थडे पोस्ट के बाद यूजर्स नतासा से सार्वजनिक माफी मांग रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स का कहना है कि यह दोनों अलग हो चुके हैं और जिसे जो करना है वह अपनी जिंदगी में कर सकता है।

और पढ़ें: मिर्ज़ापुर मूवी की शूटिंग शुरू, फिर से दिखेगा सनकी गुड्डू पंडित का जलवा , मूवी में किए कई बदलाव

कौन है हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा?

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा एक मॉडल है जिनकी उम्र 24 वर्ष की बताई जा रही है। हालांकि माहिका शर्मा हार्दिक पांड्या से 8 वर्ष छोटी है परंतु दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। बता दे अभी तक दोनों ने इस रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है। परंतु हाल ही में हार्दिक के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर साझा की पोस्ट में यह दोनों काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं दोनों ही बीच पर इंटिमेट मोमेंट्स शेयर कर रहे हैं।

जब से यह पोस्ट सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या ने शेयर की है तब से माहिका शर्मा और हार्दिक की जोड़ी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ लोग इन दोनों को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ इन्हें ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हाल ही में घोषित हुए इस नए रिश्ते ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि यह बड़ी हस्तियां अपने निजी जीवन को लेकर कितनी संवेदनशील है और क्या कर रही है? और यहां तक यह भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बिना किसी के बारे में कुछ जाने सोशल मीडिया पर ट्रोल नहीं करना चाहिए वरना बाद में पछताना पड़ता है।

Exit mobile version