टी20 विश्वकप 2024 के लिए भारतीय टीम घोषित होने के बाद से एक अलग ही ट्रेंड चल पड़ा और जो भी खिलाड़ी भारतीय दल का हिस्सा हैं, उनकी फॉर्म में गिरावट देखने को मिलने लगी। 15 सदस्यीय टीम से हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन और शिवम दुबे डक पर आउट हुए, तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव जल्दी चलता बने।
गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने 50 से अधिक रन लुटा दिए। सिर्फ जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने प्रभावित किया है।
सूर्यकुमार यादव ने ठोका शतक
सोमवार तक सूर्यकुमार यादव ने 8 पारियों में 232 रन ही बनाए थे, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने अपनी पुरानी लय पकड़ी और 51 गेंदों में शतकीय पारी खेलकर टी20 विश्व कप से पहले भारतीय फैंस में नई उम्मीद फूंक दी।
रंग में लौटे हार्दिक पांड्या
वहीं इसी मैच में हार्दिक पांड्या ने बतौर गेंदबाज शानदार गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए, अपनी विकेट-टेकिंग क्षमता का शानदार मुजायरा पेश किया। दरअसल हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में पांचवें गेंदबाज का विकल्प देंगे और अंतिम एकादश का हिस्सा रहेंगे। टीम मैनेजमेंट को हार्दिक से उम्मीद है कि वह वनडे विश्व कप के अपने प्रदर्शन दोहराएं। मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर को भी हार्दिक पांड्या पर पूरा भरोसा है, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ-साफ कहा कि हार्दिक का रिप्लेसमेंट ही नहीं है।
लगातार डाला 4 ओवर का कोटा
सोमवार को आईपीएल में लगातार तीसरा मैच था, जिसमें हार्दिक ने अपना कोटा पूरा किया। जो उनके और भारत के हिसाब से बहुत अच्छा संकेत है, जो चोट के बाद बड़े स्तर पर वापसी कर रहे हैं। इन तीन मैचों में हार्दिक ने 7 विकेट चटकाए हैं और उन्होंने खेल के सभी फेज में गेंदबाजी भी की है।
मैच के हर फेज झटका विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार्दिक ने सुनील नारायण को पॉवर-प्ले में पवेलियन भेजा, जबकि उसी मैच में सेट बल्लेबाज मनीष पांडे को आउट किया। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने केएल राहुल और दीपक हुड्डा को आउट किया। जबकि एसआरएच के खिलाफ हार्दिक ने 3 विकेट चटकाए।
पोलार्ड ने की तारीफ
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने हार्दिक के हालिया गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में कहा, “यह उनके लिए अच्छा है और जाहिर तौर पर भारतीय क्रिकेट के लिए भी अच्छा है। उन्हें विश्व कप टीम में चुना गया है। इसलिए सब सही समय पर हो रहा है, हालांकि हमारे लिए एक बात यह है कि हमने पांड्या की क्षमता और प्रतिभा पर कभी संदेह नहीं किया है।”
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।