Hardik Pandya New Year Celebration: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। नए साल के मौके पर हार्दिक ने अपनी गर्लफ्रेंड महीका शर्मा के साथ खास अंदाज में सेलिब्रेशन किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है और लोग इन्हें “परफेक्ट कपल” भी कह रहे हैं।
Hardik Pandya New Year Celebration ने खींचा सबका ध्यान
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान हार्दिक पांड्या और महीका शर्मा को एक साथ देखा गया। दोनों बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक में नजर आए, जिसमें हार्दिक लाल कुर्ता-पायजामा और महीका लाल साड़ी में दिखाई दे रही है। तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री साफ तौर पर झलक रही है, जो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
जैसे ही ये तस्वीरें सामने आईं, वैसे ही फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए। किसी ने इन्हें “Couple Goals” कहा तो किसी ने नए साल ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। कई यूजर्स ने तो कमेंट किया कि हार्दिक लंबे समय बाद बेहद खुश नजर आ रहे हैं। Hardik Pandya New Year Celebration सोशल मीडिया पर आज ट्रेंड करने लगा है।
रिलेशनशिप को लेकर खुलकर सामने आए हार्दिक
बीते कुछ समय से हार्दिक पांड्या और महीका शर्मा के रिश्ते को लेकर चर्चाएं चल रही थीं। हालांकि अब नए साल के मौके पर एक साथ तस्वीरें शेयर कर हार्दिक ने अपने रिश्ते को लगभग पब्लिक कर दिया है। महीका शर्मा एक मॉडल हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं।
फैंस की प्रतिक्रिया रही बेहद पॉजिटिव
हार्दिक पांड्या के फैंस उनके प्रोफेशनल करियर के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं। ऐसे में नए साल पर सामने आई ये तस्वीरें फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं रहीं। ज्यादातर लोगों ने दोनों को साथ देखकर खुशी ही जाहिर की है।
कुल मिलाकर, Hardik Pandya New Year Celebration सिर्फ एक न्यू ईयर पार्टी नहीं बल्कि हार्दिक की निजी जिंदगी का एक खास पल बन गया।

