Hardik Pandya Injured/Tilak Varma Injured:Hardik and Tilak not play Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 Final) का फाइनल भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच रविवार को दुबई में होगा। 41 साल बाद पहली बार फाइनल में भिड़ंत होगी! लेकिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ सुपर ओवर थ्रिलर में जीत तो मिली, लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मसल स्ट्रेन (Muscle Strain) से फिटनेस पर सवाल खड़े हो गए। हार्दिक सिर्फ एक ओवर डाले, कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) को आउट किया, लेकिन फिर मैदान छोड़ दिया। बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) ने कहा, “शनिवार को रिव्यू होगा। ” अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के क्रैम्प्स (Cramps) ठीक हो चुके, लेकिन तिलक वर्मा (Tilak Varma Leg Injury) के पैर में चोट (Leg Injury) ने चिंता बढ़ाई।
हार्दिक पांड्या की चोट, फाइनल नहीं खेलेंगे?
मोर्केल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हार्दिक की चोट का शनिवार को रिव्यू होगा। फाइनल में उनका खेलना 50-50 है।” कैप्टन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा, “टीम रिकवरी पर फोकस्ड है. ट्रेनिंग सेशन (Training Session) कैंसल, आइस बाथ और मसाज से फिट रखेंगे।” हार्दिक की अनुपस्थिति में वॉशिंगटन सुंदर या अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका मिल सकता है।
अभिषेक शर्मा को मैच के दौरान मसल क्रैम्प्स हुए, लेकिन मोर्केल ने कन्फर्म किया, “अभिषेक पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं—फाइनल में कोई इश्यू नहीं।” अभिषेक ने मैच में 16 रन बनाए, और उनकी फिटनेस टीम के लिए राहत है।
तिलक वर्मा ने 49* रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन 18वें ओवर में दसुन शनाका (Dasun Shanaka) के छक्के को रोकने की कोशिश में मिड-विकेट पर कूदे और पैर में चोट लग गई। चलने में दिक्कत हुई, तो शुभमन दुबे ने सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में लिया।
भारत-पाकिस्तान फाइनल दुबई में रविवार को होगा, पहली बार 41 साल बाद फाइनल में दोनों टीमों का एक दूसरे से मुकाबला होगा। मोर्केल ने कहा, “श्रीलंका मैच फाइनल की परफेक्ट प्रिप था. तेज कंडीशंस