रीवा में ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान में कमिश्नर, कलेक्टर और निगम आयुक्त ने लिया हिस्सा

har ghar tiranga har ghar svachchhata abhiyaan

har ghar tiranga har ghar svachchhata abhiyaan: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रीवा जिले सहित पूरे प्रदेश में ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य देश प्रेम, एकता, देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। अभियान 15 अगस्त तक तीन चरणों में संपन्न होगा। पहला चरण 2 से 8 अगस्त तक पूरा हो चुका है, दूसरा चरण 9 से 12 अगस्त तक और तीसरा चरण 13 से 15 अगस्त तक चलेगा।

इसे भी पढ़ें : Rewa में जोखिम से भरा यात्रियों का सफर, बिछिया नदी के रपटे पर तीन फुट से अधिक गहरी खाई

इस कड़ी में संभागीय कमिश्नर बी.एस. जामोद, कलेक्टर प्रतिभा पाल और निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवड़े ने अधिकारियों, कर्मचारियों और नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर रीवा में अभियान को गति दी। इस दौरान शहर के ऐतिहासिक वेंकट भवन और शिल्पी प्लाजा सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कमिश्नर बी.एस. जामोद ने बताया कि यह अभियान मध्य प्रदेश शासन और भारत सरकार के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है। रीवा में सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता और सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ शहर स्वस्थ जीवन का आधार है। अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

एनसीसी और एनएसएस यूनिट्स के माध्यम से स्कूलों में बच्चों को तिरंगे के बारे में जानकारी दी जा रही है और अभियान का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यह अभियान न केवल स्वच्छता को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि नागरिकों में देशभक्ति की भावना को भी मजबूत कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *