Happy Patel Review: हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस फिल्म का पहला रिव्यु सामने आ चुका है और फिल्म को लेकर शुरुआती माहौल काफी पॉजिटिव बताया जा रहा है। वीर दास की नई स्पाई कॉमेडी को खास स्क्रीनिंग के बाद बॉलीवुड के कई जाने-माने चेहरों ने देखा और अपनी राय बताई है। शुरुआती प्रतिक्रियाओं को देखकर फिल्म को हल्की-फुल्की लेकिन दमदार एंटरटेनर बताया जा सकता है।

हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस का पहला रिव्यु कैसा?
इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद जो प्रतिक्रिया आए फैंस के द्वारा सामने आई है उसमें इसे शुरू से अंत तक मजेदार फिल्म बताया गया है। रिव्यू देने वाले लोगों का कहना है की फिल्म देखने वाले दर्शकों को बांधे हुए रखती है और कहानी कही भी बोझिल सा नहीं लगता है। हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस फर्स्ट रिव्यू के मुताबिक यह फिल्म उन लोगों की थी बेहतरीन फिल्म है जो बिना ज्यादा दिमाग लगाए एंटरटेनमेंट की फिल्म देखना चाहते हैं।
ये भी पढ़े: The Bluff Trailer: समुद्री डाकू बनी प्रियंका चोपड़ा, दिखी खून में लथपथ….
Vir Das की परफॉर्मेंस पर क्यों हो रही है चर्चा
इस फिल्म में वीर दास की एक्टिंग को शुरुआती रिव्यू में फिल्म की सबसे बड़ी ताकत बताया जा रहा है कॉमेडी और स्पाई एंगल के बीच उनका बैलेंस दर्शकों को पसंद आ सकता है। कई फैंस ने कहा की वीर दास अपने किरदार को पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हैं जिससे कहानी बिल्कुल ही स्वाभाविक लगती है। कोई भी किरदार बिल्कुल भी बनावटी नहीं दिखता है।
इंडस्ट्री रिव्यू, Fatima और Triptii की राय
इस फिल्म के स्क्रीनिंग के बाद फातिमा सना शेख और तृप्ति डिमरी जैसी एक्ट्रेस ने फिल्म की खुले दिल से काफी तारीफ की है। उन्होंने इस फिल्म को फन और एनर्जी से भरा फिल्म बताया है। हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस का पहला रिव्यु देख कर यह पता चलता है कि यह फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनिंग फिल्म है।
फिल्म का टोन और स्टाइल कैसा है?
यह फिल्म एक तरह की स्थल की फुलकी स्पाई कॉमेडी फिल्म है जहां कहानी गंभीर नहीं है। इस फिल्म के रिव्यू को देखकर इस फिल्म का टोन बहुत ही फ्रेश पता चलता है जिससे ये मालूम हो रहा है कि यह फिल्म फैमिली के साथ देखने लायक फिल्म है। यही वजह है कि हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस फिल्म का पहला रिव्यु इजी वॉच कैटेगरी में शामिल हो रहा है।
ये भी पढ़े : जाने, अमिताभ बच्चन ने dev anand को क्यों कराया एक घंटे इंतजार ?
रिलीज से पहले दर्शकों की उम्मीदें
इस फिल्म का रिव्यू आने के बाद सोशल मीडिया पर इस फिल्म की चर्चाएं तेज हो गई है हालांकि यह प्रतिक्रिया शुरुआती तौर पर देखी जा रही है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद ही बताई जा सकती है कि आखिरकार यह फिल्म कैसी है।
कुल मिलाकर, Happy Patel Khatarnak Jasoos First Reviews इस फिल्म के लिए एक पॉजिटिव माहौल बनाता हुआ दिख रहा है वीर दास की परफॉर्मेंस हल्का-फुल्का ट्रीटमेंट और इंडस्ट्री से मिली तारीफ इस बात का गवाह है कि यह फिल्म एक एंटरटेनिंग फिल्म है।
