Site icon SHABD SANCHI

Happy New Year 2025 Quotes Hindi : नए साल पर इन शायरी से विश करें हैप्पी न्यू इयर, अपनों को दें खास संदेश

Happy New Year 2025 Quotes Hindi : साल 2025 आने में अब बस कुछ ही समय बचा रह गया है। 2024 की आज आखिरी रात है। साल की पूर्व संध्या पर लोग 2024 को खुशी-खुशी विदा करने के लिए जश्न मना रहे हैं। रात बीतते ही नव वर्ष 2025 की पहली सुबह आएगी। नए साल के पहले दिन की शुरुआत नई उमंग और नई ऊर्जा के साथ अपनों को खास संदेश भेजकर करें। आज हम आपके लिए नव वर्ष पर कुछ खास और चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें दोस्तों, रिश्तेदारों व किसी खास के लिए लिखकर भेज सकते हैं।

नए साल 2025 में अपनों को भेजे ये शायरी | Happy New Year 2025 Quotes Hindi

नया साल 2025 आने ही वाला है। कल एक जनवरी 2025 (1 January 2025) को साल के पहले दिन की शुरूआत होगी। नव वर्ष पर हर कोई एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। एक समय था जब नया साल आते ही बाजारों में ग्रीटिंग्स कार्ड सज जाते थे। युवक-युवतियां एक-दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड में प्यारा-सा मैसेज लिखकर हैप्पी न्यू इयर विश करते थे। अब ग्रीटिंग कार्ड की जगह डिजिटल चैटिंग एप ने ली है। आज हर कोई व्हटसअप और इंस्टाग्राम पर नव वर्ष के लिए बधाई संदेश देते हैं। अगर आप भी अपनों को नए साल पर खास शायरी भेजकर बधाई देना चाहते हैं तो यहां कुछ शायरी दी गई हैं, जिन्हें आप अपने दोस्त, परिवार, प्रेमी व प्रेमिकाओं को भेज सकते हैं।

नव वर्ष पर फैमिली के लिए शायरी | Happy New Year 2025 Wishes

नए साल में ज़रा मुस्कुरा देना,
हर एक ग़म को भुला देना।
रिश्तों में इतनी मिठास रखना,
नए साल में हर पल मुबारक होगा।

नव वर्ष पर ऑफिस के लिए शायरी

2024 को खुशी से करें अलविदा
नई उमंग से भरकर नए साल का करें स्वागत
मेरी ओर से आपको हैप्पी न्यू इयर 2025

नव वर्ष पर कपल के लिए शायरी | happy new year wishes

दूर रहो या पास तुम
बस हर दम करो याद तुम
पुराने साल की यादों को भुला कर
नए साल में हंसकर बोलो हैप्पी न्यू इयर

नव वर्ष पर दोस्त के लिए शायरी

नए साल में गम से रहो दूर
दुख की परछाई भी न छुए कभी
दिल से है ये दुआ
खुशनुमा रहे नया साल 2025

Also Read : happy new year 2025 gift Idea : नए साल पर लव पार्टनर को ये स्पेशल गिफ्ट दें कर खास फील कराएं

Exit mobile version