Site icon SHABD SANCHI

Hania Amir पाकिस्तान की एक्ट्रेस ने मदद की लगाई गुहार!

हानिया आमिर जो की पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस है उन्होंने सोशल मीडिया पर सान्या मल्होत्रा से मदद की गुहार लगाई है। जिसपर सान्या मल्होत्रा का भी जबाव आया है, मामला सादी से जुड़ा हुआ निकला।

दंगल” फिल्म की किरदार “बबिता कुमारी” को तो आप सभी जानते होंगे जिनका रोल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने किया था। हालही में सान्या मल्होत्रा उर्फी जावेद के पॉडकास्ट अनसेंसिबल में नजर आई। जिसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फेल रहा है। 

वीडियो में सान्या मल्होत्रा ने क्या बोला?

सान्या मल्होत्रा ने कहा “मैने काफियों की शादी करवाई है, मैने अपने बहन की भी सादी करवाई है और मेरे काफी सारे दोस्त हैं जिनको मैने मिलवा और उनकी अब शादी हो चुकी है। मेरा सक्सेस रेट काफी बेहतर है।” 

क्या है हानिया आमिर और सान्या मल्होत्रा का पूरा मामला?

उर्फी जावेद के पॉडकास्ट वाले क्लिप के वायरल होते ही जिसमे सान्या मल्होत्रा ने बोला की वह जोड़ी बनाने (Match Making) में काफी अच्छी है और उन्होंने कई लोगों की शादी करवाई है। इसी क्लिप पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने अपनी शादी को लेकर सान्या मल्होत्रा से मदद मांगी है। हानिया ने मजाकिया अंदाज में वीडियो क्लिप के नीचे कॉमेंट करते हुए  “help” लिखा। जिसके जवाब में सान्या मल्होत्रा ने लिखा “zrur behen”।

हानिया आमिर पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस है जिनकी भारत में भी काफी फॉलोअर्स हैं। हानिया आमिर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी खूबसूरती के कारण वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहती हैं। हानिया आमिर के इंस्टाग्राम पर 1.38 करोड़ फॉलोअर्स हैं। 21 अप्रैल को हानिया ने अपने इंस्टाग्राम में फेमस भारतीय रैपर बादशाह के साथ एक फोटो शेयर किया है, जिनमे वह एक साथ दिख रहे हैं।

Exit mobile version