Hania Aamir Bollywood Launch: टूट गया इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का सपना?

Hania Aamir Bollywood Launch

Hania Aamir Bollywood Launch: पहलगाम हमले का असर पाकिस्तानी कलाकारों(pakistani actress ban) पर भी खूब पड़ रहा है। जहां भारत सरकार कूटनीतिक रूप से पाकिस्तान सरकार पर कई सारे प्रतिबंध लगाते हुए दबाव बना रही है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री ने भी पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। जिसका सीधा नुकसान पाकिस्तानी कलाकारों को हो रहा है। इसकी सबसे बड़ी शिकार बनी है हानिया आमिर जिनके कई सारे प्रोजेक्ट बॉलीवुड में लांच होने के लिए तैयार हैं,लेकिन अब सब पर पानी फिरता नज़र आ रहा है और उनका पूरा PR गेम खराब हो गया है और उनको करोड़ों रुपए का नुकसान होने वाला है।

Hania Aamir Bollywood Launch
Hania Aamir Bollywood Launch

कौन है हानिया आमिर?

हानिया आमिर पाकिस्तान की चर्चित अदाकारा हैं और उन्होंने अपनी इमेज को ग्लोबल करते हुए सोशल मीडिया के जरिए भारतीय ऑडियंस के दिलों पर कब्जा करने की कोशिश शुरू कर दी थी । एशिया उपमहाद्वीप के साथ-साथ भारत में भी उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ने लगी थी।

हानिया आमिर इस मौके को कैश करने में पीछे नहीं रही और उन्होंने धड़ाधड़ अपनी पी आर टीम को एक्टिव कर दिया।
जिसके बाद वह सोशल मीडिया(hania aamir bollywood entry) पर कभी बॉलीवुड फिल्मों के गानों पर डांस करती नज़र आतीं,तो कभी साड़ी पहनकर बिंदी लगाकर अपनी तस्वीर शेयर करती नज़र आ रहीं थीं। उन्होंने भारतीय दर्शकों के साथ जुड़ने की पूरी तैयारी कर ली थी । हानिया के कई सारे प्रोजेक्ट लांच होने को तैयार थे लेकिन अब सब मामला खटाई में पड़ता नज़र आ रहा है।

दिलजीत के साथ डेब्यू खतरे में

हानिया की दिलजीत(Hania Diljit dosanjh) से दोस्ती उनके वर्ल्ड टूर के दौरान हुई जहां पर दिलजीत ने हानिया को अपनी आने वाली फिल्म सरदार 3 (sardar 3)में मुख्य भूमिका ऑफर की जिसे उन्होंने एक्सेप्ट भी कर लिया था। इसके साथ ही उनकी दोस्ती बॉलीवुड में बढ़ती चली गई और उन्होंने वरुण धवन के साथ एक फोटो शूट किया। कुछ एक्टर हानिया को अपनी फिल्म में लीड रोल में लेने वाले थे ,लेकिन हानियां ने बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए दिलजीत का ऑफर ही चुना। हानिया की पी आर कंपनी ने उनके करियर को इस तरह से संवार दिया था कि लग रहा था हानियां बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करेंगी। लेकिन पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से बैन लग गया है।

और पढ़ें: R madhavan on cancelling bollywood events: bollywood के इवेंट हुए कैंसिल, माधवन ने किया सपोर्ट

फवाद खान की दो हफ्ते बाद रिलीज होने वाली फिल्म अबीर गुलाल पर भी बैन लग गया है। जिससे फिलहाल हानिया के किसी भी प्रोजेक्ट के रिलीज होने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। अब इसका सीधा असर हानिया के करियर पर पड़ेगा क्योंकि इन प्रोजेक्ट में हानिया का इंवॉल्वमेंट प्रोफेशनल और फाइनेंशियल तौर पर था।

यह देखने वाली बात होगी इतनी बड़ा नुकसान झेलने के बाद भी हानिया क्या कहती हैं? फिलहाल तो उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में पहलगाम(Hania on pahalgam attack) हमले की निंदा की है और शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बेगुनाह का खून बहाना गलत होता है ऐसा नहीं होना चाहिए। लेकिन इन सब के बाद भी उनकी फिल्म भारत में रिलीज हो पाएगी ऐसा होता नज़र तो नहीं आ रहा। इसलिए फिलहाल हानिया को ये करोड़ो रूपये का नुकसान तो उठाना ही पड़ेगा जिसका असर उनके करियर पर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *