Site icon SHABD SANCHI

मैहर जिले में चौड़ीकरण के दौरान सड़क के बीच में छोड़ा हैंडपंप, हादसे का डर

Maihar district

Maihar district

Hand pump left in the middle of the road during widening in Maihar district: मैहर जिले में सड़क निर्माण के दौरान एक अजीब दृश्य सामने आया है। दरअसल, रामनगर के जिगना से भैसरहा मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य के दौरान सड़क के बीच में स्थित हैंडपंप को हटाने की बजाय उसके चारों ओर पक्की सड़क बना दी गई है।

बतादें कि यह निर्माण कार्य मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन की निगरानी में चल रहा है। और शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सड़क चौड़ीकरण का यह कार्य किया जा रहा है। कायदे से निर्माण कार्य के दौरान संबंधित विभाग को सूचित कर इसे हटाया जाना चाहिए था। क्योंकि सड़क के बीच यह हैंडपंप कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। लेकिन इस मामले में कंपनी ने न तो पीएचई विभाग को सूचित किया और न ही हैंडपंप को हटाने की कोई कार्रवाई की।

Exit mobile version