Champions Trophy Prize Money Which player got how much money: हाल ही में पाकिस्तान की मेजबानी में हुए ICC Champions Trophy 2025 में Team India ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इसी के साथ टीम इंडिया सबसे ज्यादा 3 बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई. इसी ख़ुशी में BCCI ने टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल सभी खिलाडियों सहित टीम के कोच, सिलेक्शन कमेटी और हेल्पिंग मेंबर्स को पुरुस्कार देने की बात कही है. BCCI ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर 58 करोड़ (Champions Trophy BCCI Prize Money) रुपए का नकद पुरुस्कार देने का एलान किया है.
चैम्पियंस ट्रॉफी की प्राइज़ मनी में किसे कितना मिलेगा?
Who will get how much in the Champions Trophy prize money: BCCI की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार स्क्वाड में शामिल रहे हर खिलाडी को 3-3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, हेड कोच को भी तीन करोड़ रुपए मिलेंगे जबकि सहायक कोचिंग स्टाफ को 50 लाख, BCCI के अधिकारीयों को 25-25 लाख रुपए और टीम सिलेक्शन कमेटी के मेंबर्स को 50-50 लाख रुपए दिए जाएंगे।
Champions Trophy ICC Prize Money
इधर ICC ने भी टूर्नामेंट जीतने वाली टीम इंडिया को 19.5 करोड़ रुपए का इनाम दिया है. ICC ने इस पूरे टूर्नामेंट के लिए 60 करोड़ रुपए का इनाम तय किया था जिसमे विनिंग टीम के अलावा उप विजेता न्यूजीलैंड को 9.72 करोड़ और सेमीफाइनलिस्ट टीम को 4.86 करोड़ रुपए का इनाम दिया गया है.
गौरतलब है कि इंडियन क्रिकेट टीम ने 9 महीने के अंदर दूसरा ICC का ख़िताब अपने नाम किया है. पिछले साल 29 जून को टीम इंडिया ने T20 WC 2024 अपने नाम किया था. अब सभी खिलाफ IPL में बीजी होने वाले हैं, अप्रैल के बाद सितंबर में भारत की मेजबानी में Asia Cup 2025 होने जा रहा है.