Halka Patwari caught red handed taking bribe in Satna: रीवा लोकायुक्त की टीम ने सतना जिले के नागौद स्थित जनपद ब्लॉक कार्यालय के सामने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सहपुर हल्का पटवारी अमर सिंह को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त के नवागत एसपी सुनील कुमार पाटीदार के नेतृत्व में उनकी दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम दुबहिया, तहसील नागौद निवासी फरियादी आदेश प्रताप सिंह ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि हल्का पटवारी अमर सिंह ने उनकी भूमि के इत्तलाबी और बटांक कायम करने के लिए 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
शिकायत के सत्यापन के दौरान यह पुष्टि हुई कि पटवारी ने पहले ही फरियादी से 2,500 रुपये ले लिए थे। दूसरी किस्त के रूप में 5,000 रुपये लेते समय लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ दबोच लिया।
लोकायुक्त ने आरोपी पटवारी अमर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।